उन्नाव पीड़िता से मिल स्वाति मालीवाल ने किया वादा- DCW पीड़िता की शिक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करेगी

By भाषा | Updated: February 16, 2020 04:36 IST2020-02-16T04:36:12+5:302020-02-16T04:36:12+5:30

आयोग ने कहा कि डीसीडब्ल्यू पीड़िता और उसके परिवार के पुनर्वास और शिक्षा पर काम कर रही है। डीसीडब्ल्यू पीड़िता के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था करेगी।

Swati Maliwal promises- DCW will ensure education and rehabilitation of Unnao victim | उन्नाव पीड़िता से मिल स्वाति मालीवाल ने किया वादा- DCW पीड़िता की शिक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करेगी

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को कहा कि वह उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था करेगी।पीड़िता फिलहाल दिल्ली में रह रही है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाती मालीवाल शुक्रवार को पीड़िता के नए घर में गईं थी जिसके बाद उन्होंने यह वादा किया है।

दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को कहा कि वह उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था करेगी। पीड़िता फिलहाल दिल्ली में रह रही है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल शुक्रवार को पीड़िता के नए घर में गईं थी जिसके बाद उन्होंने यह वादा किया है।

आयोग ने कहा कि डीसीडब्ल्यू पीड़िता और उसके परिवार के पुनर्वास और शिक्षा पर काम कर रही है। डीसीडब्ल्यू पीड़िता के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था करेगी।

पीड़िता के साथ पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर ने दुष्कर्म किया था। सेंगर को इस मामले में दोषी करार दिया जा चुका है। वहीं पिछले साल पीड़िता की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें वह बाल-बाल बच गई। आयोग ने बताया कि पीड़िता की सेहत अब अच्छी हो रही है। 

Web Title: Swati Maliwal promises- DCW will ensure education and rehabilitation of Unnao victim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे