मणिपुर वायरल वीडियो की पीड़िता से मिली स्वाति मालीवाल, आपबीती सुन भावुक हुईं डीसीडब्ल्यू प्रमुख

By अंजली चौहान | Updated: July 25, 2023 15:32 IST2023-07-25T15:28:22+5:302023-07-25T15:32:18+5:30

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को उन दो महिलाओं के परिवारों से मुलाकात की, जिन्हें 4 मई को मणिपुर में नग्न परेड कराई गई थी, जिसका एक वीडियो पिछले हफ्ते वायरल हुआ था।

Swati Maliwal meets Manipur viral video victim DCW chief gets emotional after hearing her story | मणिपुर वायरल वीडियो की पीड़िता से मिली स्वाति मालीवाल, आपबीती सुन भावुक हुईं डीसीडब्ल्यू प्रमुख

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsमणिपुर वीडियो की पीड़िता से मिली स्वाति मालीवाल पीड़िता की आपबीती सुन मालीवाल ने महिला को लगाया गले स्वाति मालीवाल ने मणिपुर सरकार से जवाब मांगा है।

इंफाल: मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को नग्न करके सड़कों पर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद से देशभर में आक्रोश है। इस भयावह घटना के सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मणिपुर जाने की इच्छा जताई थी और पीड़िता से मुलाकात करने की।

मंगलवार को स्वाति मालीवाल ने दोनों पीड़ित महिलाओं और उनके परिवार से मुलाकात की है। मालीवाल ने उनकी बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, "मणिपुर में क्रूरता की शिकार बेटियों के परिवार से मुलाकात की... उनके आंसू मुझे ज्यादा देर तक सोने नहीं देंगे।" उन्होंने कहा, "अभी तक उनसे मिलने कोई नहीं आया है।"

भावुक हुई स्वाति मालीवाल 

गौरतलब है कि वीडियो में मालीवाल को पीड़िता के परिवार की एक महिला को गले लगाते और सांत्वना देते देखा जा सकता है। वीडियो में महिला आयोग प्रमुख से पीड़िता और उसके पति अपनी आपबीती सुना रहे हैं। इस संबंध में स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट भी किया

जिसमें उन्होंने लिखा, "मणिपुर में जिस बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ उनके पति से मिली। उन्होंने देश के लिए कारगिल का युद्ध लड़ा।उन्होंने मुझे बोला कि आप पहली हो जहां यहाँ हमसे मिलने आई। उन्होंने बोला, “दिल्ली महिला आयोग हिम्मत और मोहब्बत से यहाँ इन मुश्किल हालातों में हमारे पास आया।"

जानकारी के अनुसार, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और सरकार के अन्य अधिकारियों पर निशाना साधते हुए मालीवाल ने सवाल किया कि अब तक पीड़ितों से मिलने कोई क्यों नहीं आया। मैं मणिपुर की उन दो बेटियों के परिवारों से मिला जिनके साथ क्रूरता की गई थी। एक लड़की के पति ने सिपाही रहते हुए देश की सीमाओं की रक्षा की।

उन्होंने मुझे बताया कि अब तक कोई भी उनसे मिलने नहीं आया है, मैं उन तक पहुंचने वाली पहली व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा कि दूसरी लड़की की माँ से भी मिला। जब मैं बिना सुरक्षा के यहां पहुंच सकता हूं तो सीएम या बाकी प्रशासन अब तक क्यों नहीं आया?

मैं यहां राजनीति नहीं मदद करने आई हूं- मालीवाल  

बता दें कि स्वाति मालीवाल रविवार दोपहर जातीय संघर्षग्रस्त राज्य में पहुंचीं और कहा कि मणिपुर का दौरा करके वह राजनीति में शामिल नहीं होना चाहती बल्कि लोगों की सहायता करना चाहती हैं।

मालीवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से लोगों की पीड़ा को देखने के लिए राज्य का दौरा करने की अपील करेंगी।

मालीवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री से एक जरूरी बैठक का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के सीएम से समय मांगा। उनसे मिलूंगी और अनुरोध करूंगी कि वह यौन उत्पीड़न से बचे लोगों से मिलने आएं।

मालूम हो गई 3 मई से मणिपुर में जातीय हिंसा शुरू है और अब तक इसका अंत नहीं हो पाया है। यहां रहने वाली मैतई और कुकी समुदाय के बीच महीने से जारी संघर्ष में अब तक 210 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। 

Web Title: Swati Maliwal meets Manipur viral video victim DCW chief gets emotional after hearing her story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे