सुवेंदु अधिकारी की एसपी को धमकी कहा, 'भेज दिए जाओगे बारामूला'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2021 15:55 IST2021-07-20T15:49:54+5:302021-07-20T15:55:34+5:30

बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस सख्ती से नाराज सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'बीजेपी के राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को जिले में फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा हैं, मैं इन सब केसेस की सीबीआई जांच के लिए हाई कोर्ट में अपील करूंगा फिर दीदी कुछ नहीं कर पाएंगी '

Suvendu Adhikari warns East Midnapore SP says, 'will transfer to Baramula' | सुवेंदु अधिकारी की एसपी को धमकी कहा, 'भेज दिए जाओगे बारामूला'

सुवेंदु अधिकारी की एसपी को धमकी कहा, 'भेज दिए जाओगे बारामूला'

Highlightsसुवेंदु अधिकारी के बिगड़े बोलपूर्व मिदनापुर जिले के एसपी को दी धमकीअपने खिलाफ कई मामले खुलने से नाराज़ सुवेंदु

बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने गृह जिले पूर्वी मिदनापुर के एसपी को ट्रांसफर की धमकी दे डाली। पूर्वी मिदनापुर के एसपी अमरनाथ के. से सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई काम मत करो कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला में ड्यूटी करना पड़े। दरअसल अपने खिलाफ पुलिस जांच से नाराज सुवेंदु अधिकारी बंगाल पुलिस को सबक सिखाने की बात कर रहे थे।

एसपी के कॉल रिकॉर्ड्स होने का किया दावा
पूर्वी मिदनापुर के तमलुक में एसपी ऑफिस के निकट ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने चेताए, 'तुम्हें अभिषेक बनर्जी के दफ्तर से जो भी फोन कॉल आते हैं वो सारे रिकॉर्ड मेरे पास हैं, अगर तुम्हारे साथ राज्य सरकार हैं तो हमारे साथ भी केंद्र सरकार हैं।' बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस सख्ती से नाराज सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'बीजेपी के राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को जिले में फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा हैं, मैं इन सब केसेस की सीबीआई जांच के लिए हाई कोर्ट में अपील करूंगा फिर दीदी कुछ नहीं कर पाएंगी '

अधिकारी के खिलाफ ममता सरकार ने शुरू की कई मामलों में जांच
पूर्वी मिदनापुर पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ कई शिकायतों की जांच शुरू कर दी हैं। इसमें तारपोलिन चोरी केस जिसमें अधिकारी आपराधिक साजिश के आरोपी हैं और 2018 में उनके सिक्यॉरिटी गार्ड का मर्डर केस भी शामिल है। इस मर्डर केस की जांच अब सीआईडी कर रही है। कोंटई कोऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर भी राज्य सरकार कोलकाता हाई कोर्ट का रुख कर चुकी है। इस बैंक के चेयरमैन सुवेंदु अधिकारी हैं।

एसपी ऑफिस के बाहर जुटेंगे 1 लाख समर्थक
सुवेंदु अधिकारी ने राज्य की ममता सरकार पर दबाव बनाने के लिए 9 अगस्त को एसपी ऑफिस के सामने एक लाख लोगों के इकट्ठा होने की घोषणा की है। इससे पहले बीजेपी नेता राहुल सिन्हा को फर्जी टीकाकरण शिविर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुलिस हिरासत में ले चुकी हैं।

Web Title: Suvendu Adhikari warns East Midnapore SP says, 'will transfer to Baramula'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे