बिहार: मोतिहारी में मदर डेरी प्लांट के पास मिला बम, मची अफरा-तफरी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 5, 2019 12:49 IST2019-12-05T12:30:52+5:302019-12-05T12:49:08+5:30
मौके पर पुलिस मौजूद है। बम निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।

बिहार: मोतिहारी में मदर डेरी प्लांट के पास मिला बम, मची अफरा-तफरी
बिहार के मोतिहारी में डेयरी प्लांट के पास एक संदिग्ध बम मिला है। इलाके के आस पास अफरा-तफरी का मौहाल है। मौके पर पुलिस मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बम मदर डेयरी गेट के पास एक झोपड़ी में रखा हुआ था। जो डेयरी के करीब 100 गज की दूरी था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बम मिलने की खबर फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस मौजूद है। बम निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। इसके अलावा वहां मौजूद लोगों को दूर ले जाया जा रहा है।
Bihar: Suspected explosive found near the Mother Dairy plant in Motihari. Police present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/JLZBYajlVE
— ANI (@ANI) December 5, 2019