सुष्मिता सेन 46 वर्ष की हुई, सर्जरी के बारे में बताया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:45 IST2021-11-19T20:45:48+5:302021-11-19T20:45:48+5:30

Sushmita Sen turns 46, talks about surgery | सुष्मिता सेन 46 वर्ष की हुई, सर्जरी के बारे में बताया

सुष्मिता सेन 46 वर्ष की हुई, सर्जरी के बारे में बताया

मुंबई, 19 नवंबर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि हाल में उनकी एक सर्जरी हुई थी और उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे कि उनका ‘‘पुनर्जन्म’’ हुआ है। सुष्मिता शुक्रवार को 46 वर्ष की हो गईं।

अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को इस खास दिन पर अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए इंस्टाग्राम पर धन्यवाद दिया। उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘प्यार करने वाले आप सभी लोगों को एक बड़ा 'धन्यवाद'।’’

अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा करते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि वह ‘‘अद्भुत रूप से’’ ठीक हो रही है।

उन्होंने सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किये बगैर कहा, ‘‘मैं इस जन्मदिन पर शब्दों में वर्णन करने की तुलना में अधिक तरीकों से पुनर्जन्म जैसा महसूस कर रही हूं ... आपको एक छोटे से रहस्य के बारे में बताती हूं। …मैंने वेब सीरीज आर्या 2 को पूरा किया और फिर 16 नवंबर को एक सफल सर्जरी हुई थी और मैं हर गुजरते दिन अद्भुत रूप से ठीक हो रही हूं... इस खूबसूरत में जगह में।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sushmita Sen turns 46, talks about surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे