Sushma Swaraj Death: 'दीदी' कहकर भावुक हुईं स्मृति ईरानी, कहा- अपना जीवन महिला उत्थान के प्रति समर्पित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

By भाषा | Published: August 7, 2019 11:09 AM2019-08-07T11:09:01+5:302019-08-07T11:09:01+5:30

Sushma Swaraj Death: सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार (6 अगस्त) की शाम उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उनको दिल का दौरा पड़ा था।

Sushma Swaraj Death: Smriti Irani emotional Tweet says, true tribute to dedicate her life to women's upliftment | Sushma Swaraj Death: 'दीदी' कहकर भावुक हुईं स्मृति ईरानी, कहा- अपना जीवन महिला उत्थान के प्रति समर्पित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

Sushma Swaraj Death: 'दीदी' कहकर भावुक हुईं स्मृति ईरानी, कहा- अपना जीवन महिला उत्थान के प्रति समर्पित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

Highlightsगृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज के आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने कहा 'सुषमा जी के असमय निधन से हर कोई दुखी है।'हरियाणा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अपना जीवन महिला उत्थान के लिए समर्पित करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वराज का मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं।

स्वराज को ‘दीदी’ कहते हुए ईरानी ने उनके अचानक निधन पर शोक जताया। ईरानी ने लिखा, ‘‘ असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया। आज उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूं। एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करें तो वह दीदी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उस घटना का जिक्र किया जब स्वराज ने अपनी बेटी बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्तरां चुनें जहां वे तीनों के खाने पर जा सकें। उन्होंने ट्वीट किया कि आपने बांसुरी को हमारे लिए एक रेस्तरां चुनने को कहा था, ताकि हम जीत का जश्न मना सकें। आप हम दोनों से किया वादा पूरा किए बिना ही चली गईं। 

Web Title: Sushma Swaraj Death: Smriti Irani emotional Tweet says, true tribute to dedicate her life to women's upliftment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे