UN में ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में सुषमा हुई शामिल, आतंकवाद-अर्थव्यवस्था और सुरक्षा पर हुई चर्चा
By भाषा | Updated: September 28, 2018 02:06 IST2018-09-28T02:06:09+5:302018-09-28T02:06:48+5:30
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ब्राजील के विदेश मंत्री एलोयसियो नुनिस फरेरा ने गुरुवार की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मंत्री लिडिंवे सिसुलु, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव तथा चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शामिल हुए।

UN में ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में सुषमा हुई शामिल, आतंकवाद-अर्थव्यवस्था और सुरक्षा पर हुई चर्चा
संयुक्त राष्ट्र, 28 सितंबर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर यहां ब्रिक्स के विदेशमंत्रियों की पारंपरिक बैठक में शामिल हुईं और उन्होंने वैश्विक राजनीतिक, आर्थिक एवं सुरक्षा महत्व के विषयों पर नजरिया साझा किया।
ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ब्राजील के विदेश मंत्री एलोयसियो नुनिस फरेरा ने गुरुवार की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मंत्री लिडिंवे सिसुलु, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव तथा चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शामिल हुए।
उन्हें वर्ष 2019 में ब्राजील की अध्यक्षता में आगामी ब्रिक्स बैठक की तैयारियों की जानकारी दी गई।