सुशील मोदी ने पटना में बेरोजगारों की हुई पिटाई पर साधा नीतीश कुमार पर निशाना, बोले, "सब नीतीश कुमार करवा रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 22, 2022 20:31 IST2022-08-22T20:25:34+5:302022-08-22T20:31:25+5:30

नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी ने पटना में बेरोजगारों के खिलाफ हुए 'क्रूर' बल प्रयोग की कड़ी निंदा करते हुए इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

Sushil Modi targeted Nitish Kumar over the beating of the unemployed in Patna, said, "Everyone is getting Nitish Kumar done" | सुशील मोदी ने पटना में बेरोजगारों की हुई पिटाई पर साधा नीतीश कुमार पर निशाना, बोले, "सब नीतीश कुमार करवा रहे हैं"

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में पुलिस ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की पटना की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कीराज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसके लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरायासुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमारे के इशारे पर पुलिस ने युवाओं की सरेआम पिटा है

पटना: बिहार पुलिस ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की पटना की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पिटाई की। जिसके बाद बिहार भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है। चंद रोज पहले नीतीश कुमार के साथ सत्ता का सुख भोग रही भाजपा ने विपक्ष की गद्दी संभालते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में राज्यसभा सांसद और कभी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी ने बेरोजगारों के खिलाफ 'क्रूर' बल का इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हुए इसके लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

भाजपा नेता सुशील मोदी ने सोमवार को पटना में बेरोजगारों की पिटाई को मुद्दा बनाते हुए नीतीश सरकार को जमकर फटकार लगाई और कहा, "सारी समस्या के केंद्र में केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमारे खड़े हैं और उन्हीं के इशारे पर पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर युवाओं की सरेआम पिटाई की है।"

सुशील मोदी ने कहा, "बीते 15 सालों से नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्रालय को हमेशा जदयू कोटे में रखा था। इसलिए अगर कोई शिक्षित बेरोजगारों की समस्याओं के लिए जिम्मेदार है, तो वह सिर्फ और सिर्फ अकेले नीतीश कुमार हैं।"

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ लेकर जब तक नीतीश कुमार ने सरकार चलाई थी, शिक्षा विभाग हमेशा अपने जनता दल यूनाइटेड के पास रखा और अब जब वो भाजपा को छोड़कर राजद के साथ गये हैं तो शिक्षा विभाग राजद को सौंप दिया।

इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा, "बिहार में योग्य शैक्षिक उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया बीते कई महीनों से लंबित है और जब वो अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतरे तो उनकी पिटाई करवाई जा रही है। सरकार को उस मजिस्ट्रेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो हाथ में तिरंगा लिए प्रदर्शनकारी को डंडे से बार-बार मार रहा था। इस तरह के क्रूर बल का प्रयोग निंदनीय है।"

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन सरकार पर व्यंग्य करते हुए मोदी ने कहा, "अभी कुछ ही दिनों पहले नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की उस बात में हां में हां मिला रहे थे, जिसमें तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनाव में वादा किया था की अगर राजद सत्ता में आएगी तो उनकी पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों दी जाएंगी। क्या यही डंडों का रोजगार चला रही है ये सरकार।"

उन्होंने कहा, "नई सरकार का मंत्रिमंडल बिना कोई ठोस कदम उठाए अब तक तीन बार बैठक कर चुका है। अब जब उन्होंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया है, तो बिहार के युवाओं को कोई तारीख देने को लिए क्यों नहीं तैयार हैं।"

मालूम हो कि नीतीश कुमार ने हाल में ही जदयू-भाजपा गठबंधन तोड़ते हुए महागठबंधन से नाता जोड़ लिया था और बीते 15 अगस्त को ऐलान किया था कि वो बिहार में युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां पैदा करेंगे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Sushil Modi targeted Nitish Kumar over the beating of the unemployed in Patna, said, "Everyone is getting Nitish Kumar done"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे