सुशील मोदी ने कहा, 'लालू जी, नरेंद्र मोदी मुरई नहीं हैं, की उखाड़कर फेंक देंगे'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 10, 2022 16:22 IST2022-10-10T16:18:24+5:302022-10-10T16:22:59+5:30

सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना है। जबकि न तो उनके पास कोई आधार है और न ही जनता के बीच उनकी साख बची है।

Sushil Modi said, 'Lalu ji, Narendra Modi is not a murai, he will uproot it' | सुशील मोदी ने कहा, 'लालू जी, नरेंद्र मोदी मुरई नहीं हैं, की उखाड़कर फेंक देंगे'

फाइल फोटो

Highlightsलालू यादव ने राजद की बैठक में कार्यकर्ताओं को ऐसा स्वप्न दिखाया है, जो कभी पूरा नहीं होगाआज की तारीख में राजद-जदयू को बिहार में कोई पूछ भी रहा है, पता नहीं कैसा सपना देखते हैंलालू जी, नरेंद्र मोदी वो अंगद हैं, जिनको रावण रूपी विपक्ष 2024 में हिला भी नहीं पाएगा

पटना: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाजपा पर किये गये हमले का जवाब देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को ऐसा स्वप्न दिखाया है, जो कभी पूरा नहीं होने वाला है।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव राजद कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना है। जबकि इस बात का कोई आधार नहीं है उनके पास। आज की तारीख में राजद-जदयू को बिहार में कोई पूछ भी रहा है। पता नहीं कैसे इस तरह का सपना देख लेते हैं।

ट्विटर पर खासे सक्रिय सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, लालूजी,नरेंद्र मोदी मुरई नहीं है की उखाड़ फेंक देंगे। वो अंगद हैं, जिनको रावण रूपी विपक्ष 2024 में हिला भी नहीं पाएगा।"

लालू यादव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए सुशील मोदी ने एक अन्य ट्वीट में जेपी का हवाला देते हुए हमला किया और कहा, "जेपी के इस संकल्प ‘भ्रष्टाचार मिटाएंगे, नया बिहार बनाएंगे’का नीतीश जी क्या हुआ ? आप तो चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू के बचाव में खड़े हो गए हैं। अपराध और भ्रष्टाचार से आपने समझौता कर लिया। किस मुंह से जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे?"

मालूम हो कि बीते दो दिनों से दिल्ली में चल रहे राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा पर हमला करते हुए लालू यादव ने कहा था कि हमने तो 2014 में ही देश को चेताया था कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो सांप्रदायिकता तेजी से फैलेगी।

लालू यादव ने बैठक में कहा कि आज मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। अगर देश को बचाना है तो हिंदू-मुस्लिम एकता पर बल देना होगा और 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी विपक्षी दलों को मजबूती के साथ एक मंच पर आकर मुकाबला करना होगा। 

Web Title: Sushil Modi said, 'Lalu ji, Narendra Modi is not a murai, he will uproot it'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे