सुशील मोदी ने कहा, 'लालू जी, नरेंद्र मोदी मुरई नहीं हैं, की उखाड़कर फेंक देंगे'
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 10, 2022 16:22 IST2022-10-10T16:18:24+5:302022-10-10T16:22:59+5:30
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना है। जबकि न तो उनके पास कोई आधार है और न ही जनता के बीच उनकी साख बची है।

फाइल फोटो
पटना: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाजपा पर किये गये हमले का जवाब देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को ऐसा स्वप्न दिखाया है, जो कभी पूरा नहीं होने वाला है।
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव राजद कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना है। जबकि इस बात का कोई आधार नहीं है उनके पास। आज की तारीख में राजद-जदयू को बिहार में कोई पूछ भी रहा है। पता नहीं कैसे इस तरह का सपना देख लेते हैं।
ट्विटर पर खासे सक्रिय सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, लालूजी,नरेंद्र मोदी मुरई नहीं है की उखाड़ फेंक देंगे। वो अंगद हैं, जिनको रावण रूपी विपक्ष 2024 में हिला भी नहीं पाएगा।"
लालूजी,नरेंद्र मोदी मुरई नहीं है की उखाड़ फेंक देंगे।वो अंगद हैं जिनको रावण रूपी विपक्ष २०२४ में हिला भी नहीं पाएगा।@ANI@News18Bihar@Live_Cities@ABPNews@ZeeBiharNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 10, 2022
लालू यादव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए सुशील मोदी ने एक अन्य ट्वीट में जेपी का हवाला देते हुए हमला किया और कहा, "जेपी के इस संकल्प ‘भ्रष्टाचार मिटाएंगे, नया बिहार बनाएंगे’का नीतीश जी क्या हुआ ? आप तो चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू के बचाव में खड़े हो गए हैं। अपराध और भ्रष्टाचार से आपने समझौता कर लिया। किस मुंह से जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे?"
JP के इस संकल्प ‘भ्रष्टाचार मिटाएँगे,नय बिहार बनाएँगे’का नीतीशजी क्या हुआ ?आप तो चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू के बचाव में खड़े हो गए है।अपराध और भ्रष्टाचार से आपने समझौता कर लिया।किस मुँह से JP की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे ?@News18Bihar@ZeeBiharNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 10, 2022
मालूम हो कि बीते दो दिनों से दिल्ली में चल रहे राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा पर हमला करते हुए लालू यादव ने कहा था कि हमने तो 2014 में ही देश को चेताया था कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो सांप्रदायिकता तेजी से फैलेगी।
लालू यादव ने बैठक में कहा कि आज मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। अगर देश को बचाना है तो हिंदू-मुस्लिम एकता पर बल देना होगा और 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी विपक्षी दलों को मजबूती के साथ एक मंच पर आकर मुकाबला करना होगा।