सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया तेजस्वी के दबाव में काम करने का आरोप, जानें और क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 28, 2022 18:56 IST2022-12-28T18:55:27+5:302022-12-28T18:56:26+5:30

भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी के दवाब में आकर जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।

Sushil Modi accused Chief Minister Nitish Kumar of working under Tejashwi's pressure | सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया तेजस्वी के दबाव में काम करने का आरोप, जानें और क्या कहा

सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया तेजस्वी के दबाव में काम करने का आरोप, जानें और क्या कहा

Highlightsभाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी के दवाब में आकर जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।पीएम मोदी की बैठकों से नीतीश की दूरी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा को धोखा दिया है।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए स्वीकृति दिये जाने के बाद से सूबे की सियासत गर्मा गई है। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी के दवाब में आकर जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। 

इतना ही नहीं, उन्होंने जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर के पीछे के कई राज भी खोल दिए हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2024 की चुनावी तैयारी में जुटे हैं। वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं और इसीलिए वे जेट प्लेन खरीद रहे हैं ताकि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद इससे घूम सकें। मोदी ने कहा कि अन्य राज्यों की सरकार जेट प्लेन या हेलीकॉप्टर नहीं खरीदती है बल्कि लीज पर लेती है। 

लेकिन नीतीश कुमार करोड़ों रूपये खर्च कर प्लेन खरीदेंगे और फिर इसे मेंटेन करने में रूपये खर्च करेंगे। वहीं पीएम मोदी की बैठकों से नीतीश की दूरी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा को धोखा दिया है। इसके बाद वे नरेंद्र मोदी से आंख नहीं मिला पा रहे हैं। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि मैं किस मुंह से मैं पीएम मोदी का सामना करूं, लेकिन वे कब तक बचेंगे? 

एक न एक दिन उन्हें मोदी से आंख मिलाना ही पड़ेगा। जब पीएम बिहार दौरे पर आएंगे तो उनके स्वागत के लिए नीतीश को जाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए शराबबंदी, अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है। उन्हें अपने तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए कि वे मात्र 23 साल की उम्र में बिना किसी व्यवसाय या नौकरी के दिल्ली में 30 करोड़ रुपये की कीमत वाले मकान के मालिक कैसे बन गए? 

Web Title: Sushil Modi accused Chief Minister Nitish Kumar of working under Tejashwi's pressure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे