नीतीश कुमार एक ऐसी नाव पर सवार हो रहे हैं जिसमें छेद ही छेद है, बोले सुशील कुमार मोदी

By मनाली रस्तोगी | Published: April 13, 2023 01:24 PM2023-04-13T13:24:59+5:302023-04-13T13:27:04+5:30

भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं...जो नीतीश कुमार बिहार नहीं संभाल पा रहे, उपचुनाव नहीं जीत पा रहे, वे देश का नेतृत्व करेंगे, विपक्षी दलों को एक करेंगे, कौन उन्हें स्वीकार करेगा?

Sushil Kumar Modi slams Nitish Kumar says he is boarding a boat which has holes in it | नीतीश कुमार एक ऐसी नाव पर सवार हो रहे हैं जिसमें छेद ही छेद है, बोले सुशील कुमार मोदी

(फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पटना में नीतीश कुमार पर हमला बोला।सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसी नाव पर सवार हो रहे हैं जिसमें छेद ही छेद है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ व्यापक विपक्षी एकजुटता सुनिश्चित करने के मकसद से बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। ऐसे में भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पटना में नीतीश कुमार पर हमला बोला।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार एक ऐसी नाव पर सवार हो रहे हैं जिसमें छेद ही छेद है। कांग्रेस एक डूबता जहाज है। राजस्थान में सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं...जो नीतीश कुमार बिहार नहीं संभाल पा रहे, उपचुनाव नहीं जीत पा रहे, वे देश का नेतृत्व करेंगे, विपक्षी दलों को एक करेंगे, कौन उन्हें स्वीकार करेगा?"

बता दें कि खड़गे गांधी और केजरीवाल के साथ नीतीश कुमार ने जो मुलाकात की, उसमें तय हुआ कि अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के साथ साथ देश के लिए 'विपक्ष का दृष्टिकोण' सामने रखा जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधीने नीतीश के साथ बैठक को ऐतिहासिक करार दिया। दूसरी तरफ, जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार साबित होंगे।

Web Title: Sushil Kumar Modi slams Nitish Kumar says he is boarding a boat which has holes in it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे