पहलवान सुशील कुमार के पंजाब में होने का पता चला: दिल्ली पुलिस

By भाषा | Updated: May 22, 2021 07:34 IST2021-05-22T01:25:39+5:302021-05-22T07:34:39+5:30

एक पहलवान की मौत के सिलसिले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान सुशील कुमार

Sushil Kumar found out in Punjab: Delhi Police | पहलवान सुशील कुमार के पंजाब में होने का पता चला: दिल्ली पुलिस

पहलवान सुशील कुमार के पंजाब में होने का पता चला: दिल्ली पुलिस

Highlightsछत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की मौत के सिलसिले में फरार ताजा जानकारी के अनुसार वह पंजाब के बठिंडा में थेहरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में छापे मार रही है पुलिस

नयी दिल्ली: छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की मौत के सिलसिले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान सुशील कुमार के बारे में मिली ताजा जानकारी के अनुसार वह पंजाब के बठिंडा में थे।

आधिकारिक पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कई टीम गठित की गई हैं, जो सुशील को पकड़ने के लिए हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में छापे मार रही हैं।

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने सुशील को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sushil Kumar found out in Punjab: Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे