सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े क्लिनिकल डिप्रेशन के एंगल की भी जांच करेगी पुलिस, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने दिए आदेश

By सुमित राय | Updated: June 15, 2020 21:48 IST2020-06-15T21:48:56+5:302020-06-15T21:48:56+5:30

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को कथित तौर पर क्लिनिकल डिप्रेशन का सामना करना पड़ा, पुलिस इस एंगल की भी जांच करेगी।

Sushant Singh Rajput allegedly suffered from clinical depression because of professional rivalry, Police will probe this angle too, says Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh | सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े क्लिनिकल डिप्रेशन के एंगल की भी जांच करेगी पुलिस, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने दिए आदेश

सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत फांसी लगाने के कारण ही हुई है।सुशांत को कथित तौर पर क्लिनिकल डिप्रेशन का सामना करना पड़ा और पुलिस इस एंगल की भी जांच करेगी।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने मुंबई के बांद्रा में स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 34 साल की उम्र में सुशांत के आत्महत्या के बाद कई सवाल सामने आने लगे हैं, लेकिन इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत फांसी लगाने के कारण ही हुई है।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा, "अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के कारण उन्हें कथित तौर पर क्लिनिकल डिप्रेशन का सामना करना पड़ा। पुलिस इस एंगल की भी जांच करेगी।"

सुशांत सिंह राजपूत का करियर

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था, उन्होंने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत ने टीवी इंडस्ट्री से एक्टिंग की शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के सीरियल से डेब्यू किया था और एकता कपूर के सीरियर पवित्र रिश्ता से उन्हें पहचान मिली थी।

इसके बाद सुशांत ने साल 2013 में फिल्म काइ पो चे से लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बटोरी थी। यह उनके करियर की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सुशांत इसके अलावा फिल्म पीके, सोनचिड़िया और केदारनाथ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे। उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे थी, जिसमें वह श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे।

Web Title: Sushant Singh Rajput allegedly suffered from clinical depression because of professional rivalry, Police will probe this angle too, says Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे