रहने के मामले में दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे सस्ता देश भारत, ये है नंबर 1 पर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 28, 2018 14:12 IST2018-01-28T14:10:17+5:302018-01-28T14:12:21+5:30

गो बैकिंग रेट्स ने इस सर्वे को करवाया है। चार मानकों को आधार बनाते हुए उसने नमबियो द्वारा ऑनलाइन जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर सर्वे पेश किया गया है।

survey: india is cheapest country in world afte south africa | रहने के मामले में दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे सस्ता देश भारत, ये है नंबर 1 पर

रहने के मामले में दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे सस्ता देश भारत, ये है नंबर 1 पर

पूरी दुनिया में रहने के मामले में भारत सस्ते देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। 112 देशों पर किए सर्वे में इस बात का खुलासा किया गया है कि आम लोगों के रहने के मामले में दुनिया के सस्ते देशों में भारत का नाम आता है, जबकि पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका का नाम आता है। गो बैकिंग रेट्स ने इस सर्वे को करवाया है। चार मानकों को आधार बनाते हुए उसने नमबियो द्वारा ऑनलाइन जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर ये पेश किया गया है।

दरअसल उपभोक्ता सामान और ग्रॉसरी की कीमतों के हिसाब से भी भारत सबसे सस्ता देश है जहां कोलकाता शहर में 285 डॉलर मासिक खर्च में एक अकेला व्यक्ति अपनी गुजर-बसर कर सकता है। भारत में उद्योग कपड़ा, रसायन और खाद्य प्रसंस्करण सस्ते के मामले में अव्वल है। जबकि भारत में स्थानीय क्रयशक्ति 20.9% , किराया 95.2%, ग्रॉसरी की कीमत 74.4% और स्थानीय सामान और सेवाएं 74.9% सस्ती है। 

इस श्रेणी में पाकिस्तान का नंबर 14वें स्थान पर अआता है। जबकि कोलंबिया का 13वां, नेपाल का 28वां और बांग्लादेश का 40वां स्थान है. इन सभी देशों की इन चारों मानकों पर तुलना अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से की गई है।

Web Title: survey: india is cheapest country in world afte south africa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया