भारत का सख्त संदेशः अभिनंदन की रिहाई के बाद भी जारी रहेगा पाक के आंतकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक

By संतोष ठाकुर | Updated: March 1, 2019 09:49 IST2019-03-01T08:33:14+5:302019-03-01T09:49:36+5:30

पाकिस्तान को भारत ने साफ कर दिया है कि वह न तो आतंकवाद के खिलाफ झुकेगा और न ही इसे अब आगे और सहेगा।

Surgical Strike on Pak Army Intensive Camps Will Continue After Abhinandan Release | भारत का सख्त संदेशः अभिनंदन की रिहाई के बाद भी जारी रहेगा पाक के आंतकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक

भारत का सख्त संदेशः अभिनंदन की रिहाई के बाद भी जारी रहेगा पाक के आंतकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक

Highlightsचीन ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आंतकवाद के खिलाफ भारत के पक्ष में जारी पत्र पर हस्ताक्षर किएपाकिस्तान का प्रयास था कि वह अभिनंदन वर्तमान के बहाने सौदेबाजी करे.

नई दिल्ली, 28 फरवरीः पाकिस्तान को भारत ने साफ कर दिया है कि वह न तो आतंकवाद के खिलाफ झुकेगा और न ही इसे अब आगे और सहेगा. अगर उस पर कोई भी आतंकी हमला हुआ तो वह शांत नहीं बैठेगा बल्किपलटवार करेगा. भले ही इसके लिए उसे सीमा पार करनी पड़े. भारत के हौंसले और विश्वास की बड़ी वजह इस मामले पर उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला सहयोग और समर्थन है.

आतंकवाद के मसले पर न चाहते हुए चीन ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आंतकवाद के खिलाफ भारत के पक्ष में जारी पत्र पर हस्ताक्षर किए. हालांकि चीन ने अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर हठधर्मिता जारी रखी है. जिस तरह दुनिया के पांच बड़े देश अजहर मसूद को वैश्विक आंतकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी में है, उसे देखते हुए आने वाले समय मेंं वह मसूद को बचाने में कितना कामयाब होगा, इसको लेकर कोई भी निश्चित रूप से नहीं कह सकता है.

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान का प्रयास था कि वह अभिनंदन वर्तमान के बहाने सौदेबाजी करे. लेकिन, हमनें अभिनंदन को लेकर नहीं बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. लेकिन, अब यदि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाएगा तो भारत स्वयं अपने यहां हुए आतंकी हमलों का बदला लेगा. इसके लिए सीमा पार जाने में भी नहीं हिचकिचाएगा. अधिकारी ने बताया कि एयर स्ट्राइक से पहले हमनें 20 बार पाकिस्तान को कार्रवाई के लिए लिखा था. जब उन्होंने कुछ नहीं किया तो उसके बाद हमनें यह कदम उठाया.

15 देशों को देंगे अजहर मसूद का डोजियर फ्रांस की ओर से अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर 15 देशों वाली समिति फैसला करेगी. भारत का निर्णय है कि वह इस समिति के सभी देशों को मसूद और उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का डोजियर देगा. जिससे वे यह समझ पाएं कि अजहर मसूद और जैश दुनिया के लिए कितने खतरनाक है. हमें उम्मीद है कि इस बार चीन को यह मौका नहीं मिलेगा कि वह मसूद का बचाव कर पाए.

English summary :
India has made it clear to Pakistan that it will not soften its stand against terrorism. If there is any terror attack in India, than India will respond back, Even if it requires to take action by crossing the border. India's is getting the support internationally on this issue of terrorism.


Web Title: Surgical Strike on Pak Army Intensive Camps Will Continue After Abhinandan Release

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे