सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में 15 लाख की चोरी, कर्मचारी समेत चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:29 IST2021-02-04T17:29:55+5:302021-02-04T17:29:55+5:30

Surgical equipment maker 15 lakh theft, four including employee arrested | सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में 15 लाख की चोरी, कर्मचारी समेत चार गिरफ्तार

सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में 15 लाख की चोरी, कर्मचारी समेत चार गिरफ्तार

नोएडा, चार फरवरी नोएडा में सर्जिकल उपकरण बनाने वाली एक कंपनी से 15 लाख रुपए चोरी करने के आरोप में पुलिस ने कंपनी के एक कर्मचारी समेत चार लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इनके पास से चोरी के 12 लाख 41 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है ।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला रमन ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 80 में स्थित एक सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी से 29 जनवरी की रात को 15 लाख रुपए चोरी हो गये थे ।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना फेस-2 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा निगरानी विधि के आधार पर घटना की जांच की । पुलिस ने इस मामले में बृहस्पतिवार को सुभाष हलधर, सामल हलदर, तापस तथा गोविंदा हलधर को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया के पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सुभाष हलदर सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में काम करता था और वह कंपनी के मालिक का विश्वास पात्र व्यक्ति था। उसने ही चोरी का ताना-बाना बुना। अन्य तीन आरोपी सुभाष के परिचित हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 12 लाख 41 हजार रुपये नगद, एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surgical equipment maker 15 lakh theft, four including employee arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे