Sur Jyotsna National Music Award 2025: 'जीवन में अगर रस नहीं तो जीवन निरर्थक है...', सुर ज्योत्सना अवॉर्ड में बोलीं सोनल मानसिंह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2025 20:23 IST2025-04-12T20:20:17+5:302025-04-12T20:23:09+5:30

Sur Jyotsna National Music Award 2025: सोनल मानसिंह ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान भारतीय कला और विरासत पर प्रकाश डाला

Sur Jyotsna National Music Award 2025 Sonal Mansingh said If there is no interest in life then life is meaningless | Sur Jyotsna National Music Award 2025: 'जीवन में अगर रस नहीं तो जीवन निरर्थक है...', सुर ज्योत्सना अवॉर्ड में बोलीं सोनल मानसिंह

Sur Jyotsna National Music Award 2025: 'जीवन में अगर रस नहीं तो जीवन निरर्थक है...', सुर ज्योत्सना अवॉर्ड में बोलीं सोनल मानसिंह

Sur Jyotsna National Music Award 2025: लोकमत मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार 2025 संगीत के क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए आयोजित अवार्ड शो है। आज, 12 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित इस संगीत अवार्ड शो में कई संगीत जगत की हस्तियां शामिल हुई है। 

इसी कड़ी में मशहूर भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और भरतनाट्यम तथा ओडिसी नृत्य शैली की गुरु सोनल मानसिंह कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान मंच पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सभी अराध्य कला से निपूर्ण हैं।  हमारी भारतीय संस्कृति में गीत, वाद्य और नृत्य का संगम है। 

सेलो द्वारा प्रस्तुत और अदानी द्वारा सह-संचालित यह प्रतिष्ठित यह सम्मान समारोह इस वर्ष 12वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। स्वर्गीय ज्योत्सना दरदा, संयुक्त जीवन ही संगीत था, की स्मृति में लोकमत समाचार पत्र समूह द्वारा बनाया गया यह मंच गायन एवं वाद्य संगीत के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं के लिए पहला मंच साबित हो रहा है। पिछले दशक में कई युवा लोककलाकारों को 'सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था।

गौरतलब है कि पं. जसराज, पं. हरिप्रसाद बजरंगबली, पं. राजन-साजन मिश्रा, एल. सुब्रमण्यम, पं. हृदयनाथ मंगेशकर, शुभा मुद्गल, शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल, पंकज उदास आदि को सुर ज्योत्सना पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। यह कार्यक्रम एक अविस्मरणीय संगीतमय अनुभव का वादा करता है।

Web Title: Sur Jyotsna National Music Award 2025 Sonal Mansingh said If there is no interest in life then life is meaningless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे