सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था, राहुल गांधी सावरकर नहीं है, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसते हुए कही ऐसी बात

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 18, 2023 04:21 PM2023-03-18T16:21:36+5:302023-03-18T16:23:36+5:30

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए गए बयान के बाद से भाजपा भी राहुल गांधी के पीछे पड़ी है। एक तरफ राहुल गांधी का कहना है कि मेरे ऊपर सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं। राहुल गांधी का आरोप है कि बीजेपी उन्हें संसद में बोलने नहीं दे रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना राहुल गांधी की आदत है।

Supriya Shrinate said Rahul Gandhi is not Savarkar filmmaker Ashok Pandit sarcastically said this | सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था, राहुल गांधी सावरकर नहीं है, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसते हुए कही ऐसी बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी के बयान पर हंगामा जारीसुप्रिया श्रीनेत ने कहा, राहुल सावरकर नहीं हैफिल्ममेकर अशोक पंडित ने कटाक्ष किया

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन की कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए गए कथित भारत विरोधी बयान के बाद से शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी का दौर थम नहीं रहा है। हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि राहुल सावरकर नहीं हैं जो माफी मांगेंगे। अब सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कटाक्ष किया है।

बता दें कि एक वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था, "राहुल गांधी उस पार्टी और परिवार से आते हैं, जो इस देश की आजादी के लिए लड़ा है। जिसने इस देश को अखंड रखने के लिए कुर्बानी दी है। ये भूले नहीं, राहुल गांधी उस खून के वारिस हैं जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े करकर बांगलादेश को जन्म दिया और भूगोल को बदल दिया। ये तो बिल्कुल न भूलें कि उनका नाम राहुल गांधी है राहुल सावरकर नहीं जो माफी मांगेंगे।"

अब इसी वीडियो पर तंज कसते हुए अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा, "इसी को दुर्भाग्यशाली कहते हैं और फिर जो एक वाक्य सही नहीं बोल सकता उसका तो नाम सावरकर हो ही नहीं सकता।"

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए गए बयान के बाद से भाजपा भी राहुल गांधी के पीछे पड़ी है। एक तरफ राहुल गांधी का कहना है कि मेरे ऊपर सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं। राहुल गांधी का आरोप है कि बीजेपी उन्हें संसद में बोलने नहीं दे रही है।

वहीं भाजपा का कहना है कि विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना राहुल गांधी की आदत है। बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया और कहा, "निराधार बातें करना उनकी आदत हैं। न ही उन्होंने आज एक बार भी कहा कि वह अमेरिका और यूरोप के हस्तक्षेप की अपनी टिप्पणी का खंडन कर रहे हैं। राहुल गांधी को भारत की विदेश नीति के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए। आप इस क्षेत्र में नौसिखिए हैं, फिर भी आप बोलते हैं। राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है।"

बता दें कि भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी से माफी के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जाएगा।

Web Title: Supriya Shrinate said Rahul Gandhi is not Savarkar filmmaker Ashok Pandit sarcastically said this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे