फर्जी वीडियो मामले में मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत?, यूट्यूबर की याचिका पर आज सुनवाई
By भाषा | Updated: April 11, 2023 11:44 IST2023-04-11T11:40:21+5:302023-04-11T11:44:52+5:30
याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें बिहार में तीन और तमिलनाडु में दो प्राथमिकी शामिल है।

तस्वीरः PTI
नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की उस याचिका पर आज (मंगलवार) को सुनवाई करेगा, जिसमें उसने अपने खिलाफ विभिन्न स्थानों पर दायर प्राथमिकियों को एक साथ सम्बद्ध करने का अनुरोध किया है। कश्यप को कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों से संबंधित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ इस मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं कर सकी, क्योंकि भोजनावकाश के बाद यह नहीं बैठ सकी। इस मामले को त्वरित सुनवाई के लिए पिछले सप्ताह प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ के समक्ष उल्लेख किया गया था, हालांकि उन्होंने याचिकाकर्ता को तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया था।
अधिवक्ता एपी सिंह के माध्यम से शीर्ष अदालत में दायर अपनी याचिका में याचिकाकर्ता ने तमिलनाडु में उसके खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों को बिहार में दर्ज प्राथमिकियों के साथ सम्बद्ध करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें बिहार में तीन और तमिलनाडु में दो प्राथमिकी शामिल है।