महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: शिवसेना के दोनों गुटों की याचिका पर 20 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

By रुस्तम राणा | Published: July 17, 2022 07:48 PM2022-07-17T19:48:57+5:302022-07-17T19:50:36+5:30

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हेमा कोहली की तीन सदस्यीय पीठ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले खेमे और एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

Supreme Court to hear pleas on Maharashtra political crisis on July 20 | महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: शिवसेना के दोनों गुटों की याचिका पर 20 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: शिवसेना के दोनों गुटों की याचिका पर 20 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Highlightsचीफ जस्टिस रमन्ना सहित तीन सदस्यीय मामले की करेगी सुनवाईशिवसेना के दोनों गुटों को की तरफ से दायर की गई है याचिका

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सियासी संकट पर शिवसेना के दोनों धड़ों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 20 जुलाई को करेगा सुनवाई। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हेमा कोहली की तीन सदस्यीय पीठ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले खेमे और एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े दोनों ने विधायकों की अयोग्यता को लेकर शीर्ष अदालत का रुख किया है। पिछले सोमवार को, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को शिवसेना विधायकों को अयोग्य घोषित करने पर कोई निर्णय नहीं लेने के लिए कहा था, जब विधायक सचिव राजेंद्र भागवत ने 53 विधायकों को व्हिप का पालन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को चालीस नोटिस भेजे गए, अन्य 13 विधायक ठाकरे के वफादार हैं। दोनों समूहों ने प्रतिद्वंद्वी गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है। इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी। उनका तर्क था कि जब तक सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की याचिका पर अपना फैसला नहीं दे देती तब तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए।

ट्विटर पर राउत ने लिखा था, "संविधान के अनुच्छेद 164 (1-ए) में कहा गया है कि राज्य के सीएम सहित मंत्रियों की संख्या 12 से कम नहीं होनी चाहिए। पिछले 2 सप्ताह से, सिर्फ 2 मंत्रियों वाली कैबिनेट ऐसे फैसले ले रही है जो संवैधानिक रूप से मान्य नहीं हैं। माननीय राज्यपाल महोदय, क्या चल रहा है?" 

नए मंत्रिमंडल के गठन में देरी को लेकर नवगठित शिंदे सरकार पर कटाक्ष करते हुए, शिवसेना सांसद ने आगे कहा, "बारबाडोस की आबादी 2.5 लाख है और फिर भी 27 की कैबिनेट है। महाराष्ट्र की 12 करोड़ की आबादी में एक कैबिनेट है। 2 सदस्यों में से जो मनमाना निर्णय ले रहे हैं। संविधान का सम्मान कहाँ है?"

Web Title: Supreme Court to hear pleas on Maharashtra political crisis on July 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे