लाइव न्यूज़ :

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'राजनीतिक दलों को मुफ्त उपहार का वादा करने से नहीं रोक सकते हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 17, 2022 15:03 IST

राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनओं को मुफ्त उपहार कहे जाने के संबंध में एक याचिका की सुनवाई करते हुए देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक दलों को मुफ्त उपहार के वादे से नहीं रोक सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट ने कहा राजनीतिक दलों को मुफ्त उपहारों को देने का वादा करने से नहीं रोक सकते हैं सुप्रीम कोर्ट ने पूछा क्या हम मुफ्त शिक्षा के वादे को मुफ्त उपहार की श्रेणी में रख सकते हैं?सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों द्वारा जनता को दिये जा रहे मुफ्त उपहारों के मुद्दे को बेहद जटिल बताया

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को कहा कि वह राजनीतिक दलों को मुफ्त उपहारों को देने का वादा करने से नहीं रोक सकते हैं क्योंकि मुफ्त उपहारों का मुद्दा बेहद जटिल है।

सुप्रीम कोर्ट में डीएमके ने याचिका दायर करके अपील की थी केंद्र सरकार राज्य के कल्याणकारी योजनाओं को मुफ्त उपहार की संज्ञा देकर जनकल्याणकारी सरकारों के संवैधानिक अवधारणा को गलत ठहरा रहा है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को मुफ्त उपहार करने से रोका जाए।

सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस हेमा कोहली की बेंच ने सुनवाई की।

समाचार वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार सीजेआई रमण ने सुनवाई के दौरान कहा, "सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक दलों को मुफ्त उपहार के वादे से नहीं रोक सकती है। सवाल यह है कि सही वादे क्या होते हैं। क्या हम मुफ्त शिक्षा के वादे को एक मुफ्त उपहार के रूप में देखते हैं?"

उन्होंने कहा, "अभी चिंता यह है कि सरकार द्वारा जनता के पैसे खर्च करने का सही तरीका क्या है। कुछ लोग कहते हैं कि मुफ्त उपहारों से पैसा बर्बाद होता है तो वहीं कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह कल्याणकारी योजनाएं हैं। ऐसे में मुफ्त उपहार के मुद्दे तेजी से जटिल होते जा रहे हैं। आप अपनी राय दें, बहस और चर्चा के बाद ही हम इस मामले में कोई फैसला करेंगे।”

इससे पहले बीते 10 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त उपहार के विषय में कहा था कि चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त उपहार देने और उनका वितरण करना एक "गंभीर मुद्दा" है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में अश्विनी उपाध्याय नाम के एक वकील ने इस मामले में जनहित याचिका दायर करते हुए सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि कोर्ट राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव में जनता के बीच किये जाने वाले मुफ्त उपहारों के वादे पर रोक लगाये।

यह मुद्दा तब विवादास्पद हो उठा था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए कहा था कि राज्य सरकारों द्वारा जनता को दी जा रही मुफ्त रेवड़ी से देश की अर्थव्यवस्था को भारी धक्का लग रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कथन का कई राज्य सरकारों द्वारा व्यापक विरोध किया गया था। राज्य सरकारों का कहना था कि केंद्र सरकार जनहित में जिन योजनाओं को चला रही है क्या वो उसे भी मुफ्त रेवड़ी की श्रेणी में रखती है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को बेहद विवादित बताते हुए कड़ी टिप्पणी की थी। 

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टमोदी सरकारअरविंद केजरीवालनरेंद्र मोदीके चंद्रशेखर राव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें