'हाई कोर्ट जाएं', अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, यूपी की जेल में जान को बताया था खतरा

By विनीत कुमार | Published: March 28, 2023 12:15 PM2023-03-28T12:15:29+5:302023-03-28T12:24:46+5:30

यूपी की जेल में जान को खतरा बताने और शिफ्ट नहीं किए जाने को लेकर अतीक अहमद की ओर से दायर याचिका मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विचार नहीं करने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद के वकील को मामले को लेकर हाई कोर्ट जाने को कहा।

Supreme Court refuses Atiq Ahmed's plea seeking protection, and don't wanted to be shifted to UP jail | 'हाई कोर्ट जाएं', अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, यूपी की जेल में जान को बताया था खतरा

अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी राहत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। इस माफिया ने यूपी की जेल में अपनी जान को खतरा जताया था। उसने याचिका में कहा था कि वह यूपी की जेल में शिफ्ट नहीं होना चाहता है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद के वकील को मामले को लेकर हाई कोर्ट जाने को कहा।

अतीक अहमद को कल की गुजरात के साबरमती जेल से यूपी में प्रयागराज के नैनी जेल शिफ्ट किया गया था। यूपी पुलिस उसे सड़क के रास्ते से गुजरात से प्रयागराज लेकर आई थी।


फूलपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद को जून 2019 में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश में जेल में रहने के दौरान रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट का आरोप लगने के बाद अतीक को साबरमती जेल भेजा गया था। अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद है।

Web Title: Supreme Court refuses Atiq Ahmed's plea seeking protection, and don't wanted to be shifted to UP jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे