उच्चतम न्यायालय ने सोली सोराबजी को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: April 30, 2021 11:35 IST2021-04-30T11:35:55+5:302021-04-30T11:35:55+5:30

Supreme Court pays tribute to Soli Sorabji | उच्चतम न्यायालय ने सोली सोराबजी को श्रद्धांजलि दी

उच्चतम न्यायालय ने सोली सोराबजी को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल उच्चतम न्यायालय ने पूर्व अटॉर्नी जनरल एवं विख्यात न्यायविद् सोली सोराबजी को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।

सोराबजी (91) का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद शुक्रवार सुबह निधन हो गया था।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और न्यायमूर्ति सूर्य कांत एवं न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए न्यायालय की दिन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले कहा, ‘‘ बेहद दु:खद समाचार है कि मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाले सोली का आज सुबह निधन हो गया। हम नेक आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं।’’

सोराबजी 1989 से 1990 तक और फिर 1998 से 2004 तक भारत के अटॉर्नी जरनल रहे।

उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court pays tribute to Soli Sorabji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे