चीफ जस्टिस गोगोई के मामले को षड्यंत्र बताने वाले वकील उत्सव बैंस को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2019 11:36 IST2019-04-23T11:36:26+5:302019-04-23T11:36:26+5:30

इस मामले पर वकील उत्सव बैंस ने एक हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि चीफ जस्टिस को पद से इस्तीफा दिलाने के लिए बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है

supreme court issues notice to advocate who alleged foulplay in sexual harassment charges against CJI Gogoi | चीफ जस्टिस गोगोई के मामले को षड्यंत्र बताने वाले वकील उत्सव बैंस को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने वकील उत्सव बैंस को नोटिस जारी करते हुए उस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है जिसमें उन्होंने दावा किया गया था कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसाने का षड्यंत्र रचा गया है। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन और दीपक गुप्ता की बेंच ने उत्सव बैंस को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई के लिए बुधवार का दिन तय किया।

साथ ही बेंच ने उत्सव बैंस को 24 अप्रैल से पहले पेश होने को भी कहा है। बेंच ने यह बात उस मामले की सुनवाई करते हुए कही जिसमें चीफ जस्टिस गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एएनआई के अनुसार यह आरोप एक महिला ने लगाया है जो पूर्व में सुप्रीम कोर्ट की कर्मचारी रह चुकी है।

इस मामले पर वकील उत्सव बैंस ने एक हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि चीफ जस्टिस को पद से इस्तीफा दिलाने के लिए बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। बैंस ने दावा किया है कि महिला ने पहले उनसे केस लेने के लिए संपर्क किया था। बैंस ने केस में कमियों को देखते हुए इसे लेने से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें 50 लाख रुपये दिये जाने की भी पेशकश हुई जो बढ़कर 1.50 करोड़ तक हो गई थी।

मामले की ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता से जुड़े अति महत्वपूर्ण’ विषय के तौर पर सुनवाई की जा रही है। वकील ने सोमवार को शपथपत्र दायर किया था। इससे पहले शनिवार को अप्रत्याशित सुनवाई हुई थी जिसमें चीफ जस्टिस ने कहा था कि इन आरोपों के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र है।

Web Title: supreme court issues notice to advocate who alleged foulplay in sexual harassment charges against CJI Gogoi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे