अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

By अंजली चौहान | Published: February 7, 2023 05:08 PM2023-02-07T17:08:42+5:302023-02-07T17:27:32+5:30

क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ब्रिटेन का निवासी है। उसे दिसंबर 2018 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और तब से वह हिरासत में है। बीते साल मई में सुप्रीम कोर्ट ने जेम्स की जमानत याचिकाओं पर सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा था। 

Supreme Court has rejected the bail plea of ​​British national Christian Michel an accused in the AgustaWestland VVIP chopper scam | अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsक्रिश्चियन मिशेल जेम्स ब्रिटेन का निवासी है। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले क्रिश्चियन मिशेल जेम्स आरोपी हैघोटाला 3,600 करोड़ रुपये का कथित घोटाला अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद से संबंधित है।

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के केस में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जमानत याचिका को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा कि उन्हें इस आधार पर जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता कि उन्होंने मामले में अधिकतम सजा का आधा हिस्सा काट लिया है। 

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रही खंडपीठ ने कहा कि जेम्स इन मामलों में निचली अदालत के समक्ष नियमित जमानत के उपाय को आगे बढ़ा सकते हैं। जेम्स ने सीआरपीसी की धारा 436ए के तहत जमानत मांगी थी, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति ने अपराध के लिए निर्धारित अधिकतम सजा का आधा हिस्सा पूरा कर लिया है तो उसे जमानत पर रिहा किया जा सकता है। 

गौरतलब है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने दो अलग-अलग केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, 3,600 करोड़ रुपये का कथित घोटाला अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद से संबंधित है। 

क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ब्रिटेन का निवासी है। उसे दिसंबर 2018 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और तब से वह हिरासत में है। बीते साल मई में सुप्रीम कोर्ट ने जेम्स की जमानत याचिकाओं पर सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा था। 

वहीं, क्रिश्चियन मिशेल के वकील का कहना है कि उनके अभियुक्त के खिलाफ जांच पूरी नहीं की गई है। याचिकाकर्ता का मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 और 9 के तहत अधिकतम सजा पांच साल जेल की है और जेम्स करीब 4 साल की सजा काट चुके हैं। 

Web Title: Supreme Court has rejected the bail plea of ​​British national Christian Michel an accused in the AgustaWestland VVIP chopper scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे