नहीं होगी श्रीदेवी की मौत की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'इस मामले में अब कोई दखल नहीं देगा'

By भारती द्विवेदी | Published: May 11, 2018 01:20 PM2018-05-11T13:20:47+5:302018-05-11T13:20:47+5:30

मौत के दो दिन बाद फाॉरेंसिक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई थी।

Supreme Court dismissed the petition seeking a probe into death of actor Sridevi | नहीं होगी श्रीदेवी की मौत की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'इस मामले में अब कोई दखल नहीं देगा'

नहीं होगी श्रीदेवी की मौत की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'इस मामले में अब कोई दखल नहीं देगा'

नई दिल्ली, 11 मई: दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ा शुक्रवार को इस याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि इस मामले में अब कोई दखल नहीं देगा। सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने वाले सुनील बॉलीवुड से ही हैं। उन्होंने मार्च में श्रीदेवी की मौत लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया था, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख अपनाया।


याचिकाकर्ता सुनील सिंह ने अपने याचिका में कहा था कि जिस परिस्थितियों में श्रीदेवी की मौत हुई है। उसकी जांच जरूरी है। सुनील ने याचिका में ये भी कहा है- जब श्रीदेवी की मौत हुई तो वो दुबई में थे। मौत की खबर मिलते ही वो होटल और अस्पताल भी गए, जहां श्रीदेवी को ले जाया गया था। होटल में लोग से बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि अस्पताल ले जाने के दौरान श्रीदेवी बेहोश थी। लेकिन बोनी कपूर उन्हें अस्पताल लेकर नहीं गए।

सुनील ने अपनी याचिका में दुबई पुलिस का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें भी मौत पर संदेह था लेकिन एम्बेसी के दखल के बाद  केस को बंद कर दिया गया। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि श्रीदेवी के नाम ओमान में 240 करोड़ का बीमा था और शर्त ये थी कि अगर उनकी मौत यूएई में होगी तो ही ये रकम परिवार को मिलेगी। 

बता दें कि 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हुई थी। श्रीदेवी वहां पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Supreme Court dismissed the petition seeking a probe into death of actor Sridevi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे