मुआवजा देने पर बोले मद्य निषेध विभाग मंत्री सुनील कुमार- सरकार के पास नहीं है ऐसी कोई योजना

By एस पी सिन्हा | Published: December 19, 2022 04:20 PM2022-12-19T16:20:46+5:302022-12-19T16:26:34+5:30

विपक्ष की मांग पर मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने देते हुए कहा है कि उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक दोषियों की संपत्ति को बेचकर पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही गई है। गोपालगंज में उसी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया गया था। लेकिन फिलहाल सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है।

Sunil Kumar says government does not have any such plan on giving compensation | मुआवजा देने पर बोले मद्य निषेध विभाग मंत्री सुनील कुमार- सरकार के पास नहीं है ऐसी कोई योजना

मुआवजा देने पर बोले मद्य निषेध विभाग मंत्री सुनील कुमार- सरकार के पास नहीं है ऐसी कोई योजना

Highlightsमंत्री ने कहा कि उत्पाद एक्ट में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि सरकार शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा देगी।उन्होंने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी कानून लागू हो रहा था, तब भाजपा समेत सभी दलों ने इसका समर्थन किया था।

पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर बनी हुई है। भाजपा का कहना है कि जब उत्पाद अधिनियम में मुआवजे के प्रावधान है, तब सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दे रही है? 

विपक्ष की इस मांग पर मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने अजब दलील देते हुए कहा है कि उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक दोषियों की संपत्ति को बेचकर पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही गई है। गोपालगंज में उसी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया गया था। लेकिन फिलहाल सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है।

विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और मुआवजा इसलिए नहीं दी जा सकती, क्योंकि शराब पीना संज्ञेय अपराध में शामिल है। मंत्री ने कहा कि उत्पाद एक्ट में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि सरकार शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा देगी। जब बिहार में शराबबंदी कानून लागू हो रहा था, तब भाजपा समेत सभी दलों ने इसका समर्थन किया था। 

उन्होंने सरकार की ओर से सफाई पेश करते हुए कहा कि छपरा में घटनाएं अधिक जरूर हुई हैं, लेकिन इस बात को भी देखने की जरूरत है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अबतक 230 से अधिक कर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है। सुनील कुमार ने कहा कि जहरीली शराब कांड में जो लोग भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। सरकार वरीय अधिकारियों से मामले की जांच करा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी जरूरी होगा, वह कदम उठाया जाएगा।

Web Title: Sunil Kumar says government does not have any such plan on giving compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे