सुखबीर ने कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की
By भाषा | Updated: May 16, 2021 23:32 IST2021-05-16T23:32:41+5:302021-05-16T23:32:41+5:30

सुखबीर ने कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की
चंडीगढ़, 16 मई शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से महामारी के कारण राज्य में उत्पन्न "मानवीय संकट" से निपटने और उन लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने सहित तत्काल राहत उपाय करने की मांग की, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने परिजनों को खो दिया है।
बादल ने उन परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की, जिन्होंने अपने सदस्यों को
कोविड-19 के कारण खो दिया है। उन्होंने महामारी में हुए अनाथों को 6,000 रुपये की मासिक पेंशन और छह महीने तक गरीब परिवारों को 6,000 रुपये की मासिक नकद सहायता प्रदान किए जाने की मांग की।
अकाली दल के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की मदद करने का आग्रह किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।