SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर से लड़ेंगे चुनाव, हरसिमरत कौर बठिंडा से मैदान में

By रामदीप मिश्रा | Published: April 23, 2019 10:27 AM2019-04-23T10:27:38+5:302019-04-23T10:27:38+5:30

पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से अकाली दल 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

Sukhbir Singh Badal will contest from Ferozepur and Harsimrat Kaur Badal will contest from Bathinda | SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर से लड़ेंगे चुनाव, हरसिमरत कौर बठिंडा से मैदान में

SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर से लड़ेंगे चुनाव, हरसिमरत कौर बठिंडा से मैदान में

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब की दो लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार (23 अप्रैल) को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, हरसिमरत कौर को बठिंडा से मैदान में उतारा है। पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से अकाली दल 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

इससे पहले पार्टी लुधियाना लोकसभा से वरिष्ठ अकाली नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश इंदर सिंह ग्रेवाल और फरीदकोट लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री गुलजार सिंह रनिके को टिकट दे चुकी है।

इसके अलावा पार्टी ने पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा को संगरूर लोकसभा सीट से, प्रेम सिंह चंदूमाजरा को दोबारा आनंदपुर साहिब सीट से, पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा को पटियाला सीट से, पूर्व आईएएस अधिकारी दरबारा सिंह गुरु को फतेहगढ़ साहिब (सुरक्षित) सीट से और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल को जालंधर (सुरक्षित) सीट से टिकट दिया है। 

आपको बता दें कि संगरूर से अभी आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख भगवंत मान सांसद हैं। यहां शिअद ने पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा को मैदान में उतारा है, जोकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के बेटे हैं और उन्होंने पिछले साल स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए शिअद महासचिव और उसकी कोर समिति से इस्तीफा दे दिया था।

पंजाब में एक चरण में 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और 23 मई को वोटों की गणना होगी। 

Web Title: Sukhbir Singh Badal will contest from Ferozepur and Harsimrat Kaur Badal will contest from Bathinda



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab.