कोलकाता मेट्रो में खुदकुशी की कोशिश से सेवा प्रभावित

By भाषा | Updated: March 6, 2021 18:43 IST2021-03-06T18:43:27+5:302021-03-06T18:43:27+5:30

Suicide attempt in Kolkata metro affected | कोलकाता मेट्रो में खुदकुशी की कोशिश से सेवा प्रभावित

कोलकाता मेट्रो में खुदकुशी की कोशिश से सेवा प्रभावित

कोलकाता, छह मार्च यहां रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को एक महिला आती हुई ट्रेन के सामने कूद गई, जिससे डाउन लाइन पर करीब 30 मिनट तक सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहीं।

कोलकाता मेट्रो की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने कहा कि महिला को तत्काल वहां से निकालकर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।

चालक से मिली जानकारी के मुताबिक महिला कवि सुभाष जाने वाली ट्रेन के सामने अपराह्न 1 बजकर 42 मिनट पर तब कूदी, जब उसके चार कोच प्लेटफॉर्म पर लग रहे थे।

बनर्जी ने कहा कि घटना के बाद डाउन लाइन पर करीब 30 मिनट तक सेवाएं बाधित रहीं।

उन्होंने बताया कि सामान्य सेवाएं दो बजकर 12 मिनट पर बहाल हो सकीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suicide attempt in Kolkata metro affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे