सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने पाकिस्तान में हिंदू परिवार पर हमले की निंदा की

By भाषा | Published: September 23, 2021 07:52 PM2021-09-23T19:52:42+5:302021-09-23T19:52:42+5:30

Sufi Sajjadanshin Council condemns attack on Hindu family in Pakistan | सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने पाकिस्तान में हिंदू परिवार पर हमले की निंदा की

सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने पाकिस्तान में हिंदू परिवार पर हमले की निंदा की

जयपुर, 23 सितंबर आल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने पाकिस्तान में एक हिंदू परिवार पर हमले की आलोचना की है।

काउंसिल के चेयरमैन नसीरूद्दीन चिश्ती ने घटना को अक्षम्य कृत्य करार दिया और कहा कि इस तरह के हमले इस्लाम के मूल तत्व के खिलाफ हैं।

चिश्ती ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में हिंदू परिवार पर हमला

अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद को इस्लामिक देश कहता है लेकिन धर्म के नाम पर हिंसा की ऐसी कायराना हरकत इस्लाम के मूल तत्व और पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं के खिलाफ है।

चिश्ती अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान के उत्तराधिकारी हैं।

बयान में कहा गया है पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की बस्ती कहूर खान के निवासी आलम राम भील व उसके परिवार पर हाल ही में कुछ लोगों ने हमला किया और उन्हें बंधक बनाकर प्रताड़ित किया।

चिश्ती ने कहा कि पाकिस्तान सरकार इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर भी रोक लगाने में नाकाम रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sufi Sajjadanshin Council condemns attack on Hindu family in Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे