सुदर्शन पटनायक ने 5400 गुलाबों से बनाई सांता क्लॉज की रेत की कलाकृति

By भाषा | Updated: December 24, 2021 21:25 IST2021-12-24T21:25:31+5:302021-12-24T21:25:31+5:30

Sudarshan Patnaik made sand art of Santa Claus with 5400 roses | सुदर्शन पटनायक ने 5400 गुलाबों से बनाई सांता क्लॉज की रेत की कलाकृति

सुदर्शन पटनायक ने 5400 गुलाबों से बनाई सांता क्लॉज की रेत की कलाकृति

पुरी, 24 दिसंबर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर 5400 गुलाबों का इस्तेमाल कर रेत से सांता क्लॉज की एक विशाल कलाकृति बनायी है ।

सुदर्शन ने रेत से सांता क्लॉज की आकृति उकेरी है और उस पर लाल गुलाब और अन्य फूल लगाये हैं। इसपर उन्होंने संदेश लिखा है, ‘‘मेरी क्रिसमस, कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुये क्रिसमस का आनंद लें ।

उन्होंने सांता क्लॉज की, जो कलाकृति रेत से बनायी है, वह 50 फुट लंबी तथा 28 फुट चौड़ी है। इसके अलावा उस पर 5400 लाल गुलाब तथा कुछ सफेद फूल लगाये गये हैं । इस कलाकृति के निर्माण में आठ घंटे का समय लगा और इसके लिये इंतजाम करने में दो दिन लगे ।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने कहा, ‘‘हम सबको पता है कि पूरी दुनिया में कोविड-19 की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है। इसलिये हमने यह कलाकृति बनायी है, जो कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने का संदेश दे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sudarshan Patnaik made sand art of Santa Claus with 5400 roses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे