सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्थव्यवस्था पर घेरा मोदी सरकार को, बोले- "आर्थिक मोर्चे पर असफल है सरकार"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 6, 2023 12:50 PM2023-06-06T12:50:37+5:302023-06-06T12:54:32+5:30

सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। स्वामी ने आर्थिक विकास दर को लेकर सवाल खड़ा करते हुए अर्थव्यवस्था की तुलना नेहरू के जमाने से की है।

Subramaniam Swamy surrounded the Modi government on the economy, said- "The government is unsuccessful on the economic front" | सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्थव्यवस्था पर घेरा मोदी सरकार को, बोले- "आर्थिक मोर्चे पर असफल है सरकार"

सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्थव्यवस्था पर घेरा मोदी सरकार को, बोले- "आर्थिक मोर्चे पर असफल है सरकार"

Highlightsसुब्रमण्यम स्वामी ने देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार पर किया गहरा चोट भारतीय अर्थव्यवस्था के आभा या चमक की सारी बातें निराधार हैंस्वामी का आरोप है कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है

दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। स्वामी ने आर्थिक विकास दर को लेकर सवाल खड़ा करते हुए अर्थव्यवस्था की तुलना नेहरू के जमाने से की है। इतना ही नहीं स्वामी ने सरकार को आर्थिक मोर्चे पर असफल करार दिया है। 

ट्विटर पर खासे सक्रिय रहने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा, "मैंने भारत के आर्थिक आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया है। भारतीय अर्थव्यवस्था के आभा या चमक की सारी बातें निराधार हैं। मैं जल्द ही ये आंकड़े पेश करूंगा। संक्षेप में जीडीपी की विकास दर माइनस कोरोना से रिकवरी 4% से भी कम है जो नेहरू काल में हासिल हुई थी।"

विदेश नीति से अर्थ नीति तक मोदी सरकार को घेरने में लगे रहने वाले सुब्रमण्यम स्वामी तो यहां तक कहते हैं कि मौजूदा मोदी सरकार की नीतियों ने यूपीए द्वारा की गयी अर्थव्यवस्था की गड़बड़ियों को और बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को अब भी सुधारा जा सकता है, लेकिन वर्तमान सरकार को यह पता नहीं है कि यह कैसे किया जाये। स्वामी अक्सर आरोप लगाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है।

इतना ही नहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने न केवल अर्थ बल्कि सीमा मुद्दे और खासकर चीन सीमा विवाद पर भी मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। चीन के साथ सीमा पर हुई सैन्य झड़प के बाद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने चीन को लेकर कहा था कि भारत के लोग भी तैयार हैं लेकिन इतना तय है कि हमें अपनों की जान के रूप में बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी। लेकिन सरकार को बातचीत के साथ गलवान से चीनी सैनिकों के वापस भेजने के लिए संघर्ष भी करने की आवश्यकता है। 

Web Title: Subramaniam Swamy surrounded the Modi government on the economy, said- "The government is unsuccessful on the economic front"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे