सुब्रमण्यम स्वामी ने निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में निकाली कई खामियां, 55 वर्ष के दावे पर कहा- हरे राम!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2019 12:25 PM2019-07-06T12:25:39+5:302019-07-06T12:26:56+5:30

सबसे पहले उन्होंने लिखा कि बजट भाषण के पैराग्राफ 8 में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत जीडीपी के मामले में दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. परचेजिंग पावर पैरिटी(PPP) के मामले में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान पर है. स्वामी ने आगे लिखा कि दोनों एक साथ सही नहीं हो सकते.

Subramaniam swamy raise questions on nirmala sitharaman budget speech and 5 trillion dollar economy | सुब्रमण्यम स्वामी ने निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में निकाली कई खामियां, 55 वर्ष के दावे पर कहा- हरे राम!

सुब्रमण्यम स्वामी ने निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में निकाली कई खामियां, 55 वर्ष के दावे पर कहा- हरे राम!

Highlights वित्त मंत्री के दावों पर स्वामी ने एक के बाद एक ट्वीट किए हैं. भारत जीडीपी के मामले में दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.

बीजेपी नेता और राज्यसभा से सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बयानों से पार्टी को भी असहज करते रहते हैं. बीते दिन संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया गया जिसमें सरकार ने कई नए वादे और दावे किए हैं. लेकिन वित्त मंत्री के दावों पर स्वामी ने एक के बाद एक ट्वीट किए हैं. 

सबसे पहले उन्होंने लिखा कि बजट भाषण के पैराग्राफ 8 में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत जीडीपी के मामले में दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. परचेजिंग पावर पैरिटी(PPP) के मामले में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान पर है. स्वामी ने आगे लिखा कि दोनों एक साथ सही नहीं हो सकते. 



 

उन्होंने वित्त मंत्री के 55 साल में 1 ट्रिलियन डॉलर और अपनी सरकार के 5 वर्ष में ही 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले बयान पर भी तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि 55 वर्ष कब से कब तक? 1 ट्रिलियन डॉलर 26 मई 2019 तक जोड़ा? आज 3 ट्रिलियन डॉलर के नजदीक? 1 ट्रिलियन डॉलर केवल छह सप्ताह में, हरे राम!



 

उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के दावे पर भी सवाल उठाया. स्वामी के अनुसार 2018 के बजट में यह फैसला लिया गया था.



 

अगर 4 वर्ष में इस लक्ष्य को प्राप्त करना है तो कृषि विकास दर को 18 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ना होगा. अभी देश में कृषि विकास की रफ्तार दो प्रतिशत से भी कम है. स्वीट ड्रीम्स 

Web Title: Subramaniam swamy raise questions on nirmala sitharaman budget speech and 5 trillion dollar economy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे