सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर छेड़ा ईवीएम में धांधली का राग, "बोले- 2024 के चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट में जांच के लिए दायर कर सकता हूं याचिका"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 13, 2022 16:37 IST2022-11-13T16:26:31+5:302022-11-13T16:37:28+5:30

सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि वो ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं और उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने भी माना था कि ईवीएम में धांधली हो सकती है।

Subramaniam Swamy again raised the issue of rigging in EVMs, said, "I can file a petition in the Supreme Court for investigation before the 2024 elections" | सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर छेड़ा ईवीएम में धांधली का राग, "बोले- 2024 के चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट में जांच के लिए दायर कर सकता हूं याचिका"

फाइल फोटो

Highlightsसुब्रमण्यम स्वामी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फिर उठाया ईवीएम से वोटिंग का मुद्दा स्वामी ने कहा कि वो इसकी जांच के लिए अप्रैल 2023 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं स्वामी ने कहा कि एससी उनकी पूर्व दायर याचिका पर मान चुका है कि ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकती है

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्य स्वामी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर वोटिंग के प्रयोग में लाये जाने वाली ईवीएस पर आशंका व्यक्त करते हुए सवाल खड़ा कर दिया है। स्वामी का कहना है कि वो ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं और उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने भी माना था कि ईवीएम में धांधली हो सकती है।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस विवाद को फिर से हवा देते हुए सुब्रमण्य स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा, "मेरे द्वारा साल 2014 में ईवीएम में वीवीपैट के इस्तेमाल वाली रिट याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समीक्षा होनी चाहिए क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनकी जांच करना फिर से आवश्यकता हो गया है। अगर इसकी जरूरत पड़ी तो मैं फिर से अप्रैल 2023 में इसके लिए एक नई रिट याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर करूंगा।"

चुनावी हार के बाद विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम पर ठीकरा फोड़े जाना का बयान तो अक्सर सुनने में आता है लेकिन साल 2014 और 2019 में लोकसभा में बहुमत से जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता होकर भी स्वामी द्वारा इस मुद्दे में विपक्ष की आवाज में आवा मिलाना, किसी आश्चर्य से कम नहीं समझा जाता है।

इतना ही नहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्य स्वामी तो इस बात का भी दावा करते हैं कि ईवीएम में होने वाली धांधली के आशंका का मुद्दा सबसे पहले उन्होंने ही उठाया था, उसके बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम को लेकर उनके द्वारा उठाई गई आपत्ति को लपक लिया था।

मालूम हो कि सुब्रमण्य स्वामी ने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उस समय सुप्रीम कोर्ट में  ईवीएम मशीन के लिए वीवीपैट की मांग की थी, जब वो भाजपा में नहीं बल्कि जनता पार्टी के अध्‍यक्ष हुआ करते थे। स्वामी ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी स्वमी इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेर चुके हैं और विपक्षी दलों ने भी स्वामी का साथ दिया था लेकिन सभी अटकलों को खारिज करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी।

Web Title: Subramaniam Swamy again raised the issue of rigging in EVMs, said, "I can file a petition in the Supreme Court for investigation before the 2024 elections"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे