एसएसपी मुनिराज के निर्देश पर उपनिरीक्षक की बाइक जब्त
By भाषा | Updated: September 4, 2021 01:29 IST2021-09-04T01:29:25+5:302021-09-04T01:29:25+5:30

एसएसपी मुनिराज के निर्देश पर उपनिरीक्षक की बाइक जब्त
उत्तर प्रदेश के आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर एक पुलिस उपनिरीक्षक की बाइक को नंबर प्लेट नहीं लगी होने की वजह से शुक्रवार को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एसएसपी मुनिराज जी दफ्तर से अपनी गाड़ी से निकल रहे थे, तभी उन्होंने सामने से एक दारोगा (उपनिरीक्षक) को बिना नंबर प्लेट लगी बाइक पर आते हुए देखा और उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी से उतरकर दारोगा की बाइक के सामने आ गए।एसएसपी ने उनसे बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगे होने का कारण पूछा तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद मुनिराज ने बाइक की चाबी निकाली और अपने साथ ले गए। बाद में एसएसपी के निर्देश पर पहुंची यातायात पुलिस ने दारोगा की बाइक जब्त कर ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।