महिला अधिकारी का पीछा करने व ब्लैकमेल करने के आरोप में उपजिलाधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:39 IST2021-11-09T22:39:32+5:302021-11-09T22:39:32+5:30

Sub-Collector arrested for stalking and blackmailing female officer | महिला अधिकारी का पीछा करने व ब्लैकमेल करने के आरोप में उपजिलाधिकारी गिरफ्तार

महिला अधिकारी का पीछा करने व ब्लैकमेल करने के आरोप में उपजिलाधिकारी गिरफ्तार

अहमदाबाद, नौ नवंबर अहमदाबाद की साइबर अपराध शाखा ने मंगलवार को 28 वर्षीय एक उपजिलाधिकारी को एक महिला सरकारी अधिकारी को उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो की मदद से ब्लैकमेल करने तथा उनका पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उपजिलाधिकारी ने ये तस्वीरें और वीडियो उस समय प्राप्त किया था, जब वे दोनों एक साथ काम कर रहे थे और मित्र बन गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) अमित वसावा ने कहा कि महिला अधिकारी ने अरावली जिले में उपजिलाधिकारी के रूप में कार्यरत राज्य सरकार के अधिकारी मयंक पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

उन्होंने कहा कि शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी पीड़िता पर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा था और जब महिला ने इनकार कर दिया तो पटेल तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके परेशान करने लगा। पटेल को भारतीय दंड संहिता की धारा 354-डी (पीछा करना), 500 (मानहानि), 506 (आपराधिक धमकी) सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वसावा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ निजता भंग करने और पीड़िता और उसके रिश्तेदारों को अश्लील सामग्री भेजने पर सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी ने पीड़िता को फोन व मैसेज करने के लिए नौ अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sub-Collector arrested for stalking and blackmailing female officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे