विश्व भारती विवि में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति को दिया गुलदस्ता, शुरू की भूख हड़ताल

By भाषा | Published: September 5, 2021 06:40 PM2021-09-05T18:40:51+5:302021-09-05T18:40:51+5:30

Students protesting in Visva Bharati University gave bouquet to the Vice Chancellor, started hunger strike | विश्व भारती विवि में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति को दिया गुलदस्ता, शुरू की भूख हड़ताल

विश्व भारती विवि में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति को दिया गुलदस्ता, शुरू की भूख हड़ताल

शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के तीन छात्रों के निष्कासन पर एक सप्ताह से ज्यादा समय से धरना दे रहे छात्रों ने रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कुलपति (वीसी) बिद्युत चक्रवर्ती के आवास के मुख्य द्वार पर गुलदस्ता रखा और उसके बाद क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने वीसी को शुभकामनाएं देने के लिए गुलदस्ता रखा लेकिन चक्रवर्ती ने “उसे स्वीकार नहीं किया।” निष्कासित किये गए तीन छात्रों में से एक सोमनाथ सो ने कहा कि निष्कासन आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए छात्र भूख हड़ताल करेंगे। एक अन्य निष्कासित छात्र रूपा चक्रवर्ती ने आज भूख हड़ताल की शुरुआत की। सो ने कहा, “निष्कासन आदेश को तत्काल वापस लेने के लिए हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हम इस सत्याग्रह को वीसी आवास से 50 मीटर से अधिक दूरी पर शांतिपूर्ण ढंग से जारी रखेंगे, जैसा कि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है। हमें दुख है कि उन्होंने हमारा गुलदस्ता स्वीकार नहीं किया और हमसे मिलने से मना कर दिया।” वीसी की आलोचना करने वालों के विरुद्ध उनके प्रतिशोधी रवैये के विरोध में विश्व भारती परिसर में रैली में भाग लेने वाले उक्त तीन छात्रों को जनवरी में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद 23 अगस्त को उन्हें विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Students protesting in Visva Bharati University gave bouquet to the Vice Chancellor, started hunger strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे