रानीखेत में छात्र कोरोना वायरस संक्रमित मिला
By भाषा | Updated: November 3, 2020 00:32 IST2020-11-03T00:32:16+5:302020-11-03T00:32:16+5:30

रानीखेत में छात्र कोरोना वायरस संक्रमित मिला
देहरादून, दो नवंबर उत्तराखंड में कोविड 19 के चलते आठ माह बंद रहने के बाद सोमवार से स्कूल खुलने के पहले ही दिन अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में अठारह वर्षीय छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया ।
अल्मोड़ा जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोविड—19 से ग्रस्त यह छात्र बारहवीं में पढता है और उसके संपर्क में आए एक दर्जन से ज्यादा छात्रों को पृथक—वास में रखा गया है और स्कूल को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है ।
सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित छात्र का उपचार किया जा रहा है जबकि पृथक—वास में रखे गए छात्रों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गये हैं जिनकी रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है ।
प्रदेश में दसवीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए ज्यादातर स्कूल कोविड 19 के दिशानिर्देशों के बीच सोमवार से खुल गए । हांलांकि, पहले दिन छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही।