लाइव न्यूज़ :

सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा की अनुमति के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा : मनोज तिवारी

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:14 IST

Open in App

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा करने की इजाजत के लिए संघर्ष तेज़ दिया जाएगा और राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वांचली बहुल इलाकों में नौ अक्टूबर से रथ यात्रा निकाली जाएगी।

तिवारी ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान पूर्वांचलियों से सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा करने के संबंध में उनकी राय ली जाएगी।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले हफ्ते अपने आदेश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए नदी तट और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी।

दिल्ली में पिछले साल भी सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा प्रतिबंधित थी।

तिवारी ने कहा, “पूर्वांचलियों (दिल्ली में बसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग) से बातचीत करने के लिए शनिवार से रथ यात्रा निकाली जाएगी और सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर उनकी राय ली जाएगी।”

इस महीने की शुरुआत में, उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद और जाने माने भोजपुरी अभिनेता व गायक ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर प्रतिबंध पर चर्चा के लिए अपने आवास पर छठ पूजा समितियों की बैठक बुलाई थी।

उन्होंने कहा, “ सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के छठ पूजा करने से कोविड के फैलने की संभावना नहीं है क्योंकि श्रद्धालु घुटनों तक के पानी में जाकर पूजा करते हैं।”

तिवारी ने कहा, “जब लोग कोविड के किसी खतरे के बिना स्विमिंग पूल का आनंद ले सकते हैं, ऐसे में छठ पूजा कैसे संक्रमण का फैला सकती है जब श्रद्धालु केवल चंद घंटे के लिए पानी में जाते हैं।”

भाजपा नेता नीलकांत बक्शी ने कहा कि रथ यात्रा के समापन के बाद तिवारी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपराज्यपाल एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने की इजाजत देने के लिए मनाएंगे।

तिवारी ने दावा किया कि छठ पूजा समितियां सभी कोविड-उपयुक्त व्यवहार और नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा स्थलों पर प्रवेश के दौरान लोगों के शरीर का तापमान जांच सकती है और पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य कर सकती है।

तिवारी ने पहले प्रतिबंध को पूर्वांचलियों का "अपमान" करार दिया था और कहा था कि अगर लोगों को पर्व मनाने से रोका गया तो प्रतिबंध की अवहेलना की जाएगी।

छठ पूजा पूर्वांचलियों में काफी लोकप्रिय है और यह दिवाली के बाद की जाती है।

बता दें कि दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचली मतदाता हैं और उनसे संबंधित मुद्दों को राजनीतिक पार्टियां उठाने में पीछे नहीं रहती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट20 नहीं 17 दिसंबर को ही गिल को बाहर का रास्ता दिखाया था?, 2026 विश्व कप के बाद बाहर होंगे सूर्यकुमार?, जानिए बीसीसीआई बैठक में आज क्या-क्या हुआ?

भारतभारत जल्द ही मेट्रो नेटवर्क की लंबाई के मामले में अमेरिका को छोड़ देगा पीछे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दावा

कारोबारखरीफ के लिए 425 करोड़ रुपए, किसानों से दलहन-तिलहन उपार्जन की केन्द्र ने दी स्वीकृति

बॉलीवुड चुस्कीनाना से मिली प्रेरणा, 'इक्कीस' के लिए अगस्त्य नंदा ने देखी अमिताभ बच्चन की 'मेजर साब'

क्राइम अलर्टगर्भावस्था के समय छोड़ कर दूसरी महिला के साथ भागा पति?, चार घंटे तक प्रसव पीड़ा के बाद बेबी का जन्म, मां ने कहा- मेरा बच्चा नहीं और स्तनपान नहीं कराउंगी?

भारत अधिक खबरें

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन