गुजरात के तटवर्ती इलाके में तेज हवाएं चलने का अनुमान, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

By भाषा | Updated: July 11, 2021 16:38 IST2021-07-11T16:38:07+5:302021-07-11T16:38:07+5:30

Strong winds forecast in the coastal area of Gujarat, fishermen are advised not to go into the sea | गुजरात के तटवर्ती इलाके में तेज हवाएं चलने का अनुमान, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

गुजरात के तटवर्ती इलाके में तेज हवाएं चलने का अनुमान, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

अहमदाबाद, 11 जुलाई भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों के साथ कुछ इलाकों में 14 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया और मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है।

आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने जाखू और दीव के बीच उत्तरी गुजरात के तटवर्ती क्षेत्र में 2.5-3.6 मीटर तक समुद्री लहर उठने की आशंका जतायी है। मौसम विभाग ने कहा, ‘‘11-14 जुलाई के दौरान गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी तटों और उत्तरी अरब सागर में हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे से 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है।’’

मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र समेत गुजरात के कई स्थानों और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में 11 से 14 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी। दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक मौजूदा मॉनसून के दौरान गुजरात में औसत से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है। राज्य के 33 जिलों में केवल तीन में सामान्य बारिश हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strong winds forecast in the coastal area of Gujarat, fishermen are advised not to go into the sea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे