गुजरात में ये हो सकते हैं विपक्ष का चेहरा, जो बढ़ाएंगे BJP की मुसीबतें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 21, 2017 08:37 AM2017-12-21T08:37:13+5:302017-12-21T09:02:50+5:30

कांग्रेस ने इस बार भाजपा को कड़ी टक्कर दी। गुजरात में पहली बार विपक्ष के कई चेहरे एक साथ भी नजर आए।

strong face of the opposition in gujarat | गुजरात में ये हो सकते हैं विपक्ष का चेहरा, जो बढ़ाएंगे BJP की मुसीबतें

गुजरात में ये हो सकते हैं विपक्ष का चेहरा, जो बढ़ाएंगे BJP की मुसीबतें

अर्से बाद गुजरात में फिर से विपक्ष मजबूत हुआ है। अब विपक्षा का नेता चुनने की कवायद चल रही है। अबकी चुनाव में कई चेहरे एक साथ नजर आए। एक ओर राहुल गांधी धुआंधार कैंपेन तो दूसरी और हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर ने भी जबर्दस्त एंट्री की है।

खास बात यह है कि अभी तक गुजरात में शक्तिसिंह गोहिल, अर्जुन मोडवाडिया, सिदार्थ पटेल और तुषार चौधरी कांग्रेस को लीड कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस चेहरे बदलने में लगी है। असल में इन युवाओं ने जहां कहीं भी प्रचार-प्रसार किया वहां कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। बल्कि चार नये चेहरों ने कांग्रेस को सफलता की ओर अग्रसर किया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन्हीं चार में से कोई विपक्ष की कमान संभालेगा।
 

परेश धनानी

गुजरात के अमरेली से जीत दर्ज करने वाले परेश ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही चौंका दिया। परेश पिछलवे कई सालों से गुजरात विधानसभा का जाना माना नाम हैं और राहुल गांधी और कांग्रेस की गुड बुक्स में आते हैं। 41 साल के परेश का नाम लिस्ट में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

अल्पेश ठाकोर 

ओबीसी वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस का हाथ थामते हुए एक बड़ा चेहरा बनकर अल्पेश ठाकोर इस चुनाव में सामने आए। हालांकि अल्पेश पार्टी के बाहर के व्यक्ति हैं जिन्होंने चुनाव से एन पहले पार्टी का दामन थामा, लेकि उनका आना पार्टी को फला जिसका नजारा कांग्रेस के खाते में आई सीटें दे रही हैं। अल्पेश उस समय चर्चा में आए जब हार्दिक पटेल का पाटीदार आंदोलन जोरों पर था और उसके चुनौती देते हुए ओबीसी एकता मंच के नाम से आंदोलन शुरू किया। ऐसे में कह सकते हैं कि कांग्रेस अल्पेश पर दांव खेल सकती है।

मोहन राठवा

छोटा उदयपुर सीट से कांग्रेस को जीत दिलाने वाले मोहन राठवा भी 72 साल की उम्र में अध्यक्ष पद संभाल सकते हैं। साथ ही मोहन अहमद पटेल के करीबी माने जाते हैं।

शैलेश परमार

अहमदाबाद के दानीलिमणा से एक बार भी से जीते हैं। उनकी इस जीत के साथ ही उनका नाम विपक्ष के अध्यक्ष के दौर पर भी सामने आ रहा है। 37 साल के शैलेश ने भाजपा के जीतू वाघेला को हराकर ये सीट अपने नाम करी और लगातार अपनी सीट पर जीत हासिल करके अपनी जगह पक्की कर ली है।
 

Web Title: strong face of the opposition in gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे