कोविड-19 टीके के उत्पादन, वितरण के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित किया जा रहा है: हर्षवर्धन

By भाषा | Published: November 26, 2020 01:06 AM2020-11-26T01:06:29+5:302020-11-26T01:06:29+5:30

Strong ecosystem is being established for production, distribution of Kovid-19 vaccines: Harsh Vardhan | कोविड-19 टीके के उत्पादन, वितरण के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित किया जा रहा है: हर्षवर्धन

कोविड-19 टीके के उत्पादन, वितरण के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित किया जा रहा है: हर्षवर्धन

नयी दिल्ली, 25 नवंबर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि सरकार कोविड-19 टीके के उत्पादन और वितरण के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रही है, ताकि मांग को पूरा किया जा सके।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि जब दुनिया कोविड-19 का टीका विकसित करने के प्रयासों में लगी है, तब भारत टीका विकसित करने और बड़े स्तर पर इसके निर्माण में आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से फिक्की द्वारा आयोजित डिजिटल ‘वैश्विक आरएंडडी सम्मेलन 2020’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दुनिया का औषधालय कहे जाने वाले भारत में कोविड-19 टीके बनाने की सर्वाधिक क्षमता है।’’

हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘हमने अब टीका उत्पादन एवं वितरण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, ताकि आगामी दिनों में हमारी मांग को पूरा किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strong ecosystem is being established for production, distribution of Kovid-19 vaccines: Harsh Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे