प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया में पैसों के लेन-देन पर होगी कड़ी कार्रवाई: दिल्ली सरकार

By भाषा | Updated: July 23, 2020 05:18 IST2020-07-23T05:18:40+5:302020-07-23T05:18:40+5:30

दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में भी हाल में एक प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया।  

Strict action will be taken on the transaction of money in the process of donating plasma: Delhi government | प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया में पैसों के लेन-देन पर होगी कड़ी कार्रवाई: दिल्ली सरकार

दिल्ली में प्लाज्मा के खरीद बिक्री पर होगी कार्रवाई (फाइल फोटो)

Highlightsसत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा दान करना एक परोपकारी कार्य है।सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्लाज्मा खरीदने या बेचने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।दक्षिणी दिल्ली में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलरी साइंसेज (आईएलबीएस) में देश का अपनी तरह का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है।

नयी दिल्लीदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को चेतावनी दी कि कोविड-19 के किसी भी मरीज के लिए प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया में अगर पैसों का लेन-देन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने इस बारे में एक संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए यह कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा दान करना एक परोपकारी कार्य है। और अगर कोई व्यक्ति प्लाज्मा खरीदने या बेचने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी दिल्ली में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलरी साइंसेज (आईएलबीएस) में देश का अपनी तरह का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है। दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में भी हाल में एक प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया।  

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के रोगियों के लिए शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में लगभग 78 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिए कुल 15475 बिस्तर हैं, जिनमें से केवल 3342 पर ही रोगी हैं। इससे संकेत मिलता है कि लगभग 78.40 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं।

दिल्ली में बुधवार को 1227 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.26 लाख से अधिक हो गई है। इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3719 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोमवार को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी, जो उसके अगले दिन यानि मंगलवार को बढ़कर 1349 हो गई

Web Title: Strict action will be taken on the transaction of money in the process of donating plasma: Delhi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे