आईआईटी-मुंबई के क्लास रूप में गाय, समिति गठित, सोशल मीडिया पर वायरल

By भाषा | Updated: July 29, 2019 19:54 IST2019-07-29T19:53:45+5:302019-07-29T19:54:10+5:30

Stray cow walks into IIT Bombay class. Has she cleared JEE, asks Internet | आईआईटी-मुंबई के क्लास रूप में गाय, समिति गठित, सोशल मीडिया पर वायरल

हालांकि कुछ देर बाद कॉलेज के कर्मचारियों ने आकर गाय को बाहर निकाल दिया।

Highlights‘कक्षा में गाय के घुसने’ के बाद आईआईटी-मुंबई ने मनुष्य-जानवर के संघर्ष पर गौर के लिये समिति गठित की।क्लासरूम में गाय के घुसने से छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। छात्र क्लास छोड़कर भागने लगे लेकिन गाय क्लास के अंदर टहलती रही।

सोशल मीडिया पर कथित रूप से आईआईटी, मुंबई की एक कक्षा में गाय के घुसने का वीडियो वायरल होने के बाद इस संस्थान के अधिकारियों ने मनुष्य-जानवर के बीच संघर्ष के मामले पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की है।

इस वीडियो में एक गाय को कक्षा में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। आईआईटी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ परिसर में ‘मानव बनाम जानवर के बीच के संघर्ष’ के मामले को देखने के लिए निदेशक ने एक समिति गठित की है।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ समिति के सदस्य इस पर चर्चा कर रहे हैं और कोई भी कदम उठाने से पहले ये सदस्य बीएमसी, एनजीओ और पशु विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करेंगे।’’ प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित वीडियो आईआईटी परिसर की ही है, इसकी वह पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

कैंपस के छात्र इन आवारा पशुओं से परेशान रहते हैं। 11 जुलाई को केरल के एक छात्र पर आईआईटी में प्रवेश करने के दौरान सांड़ों ने हमला कर दिया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे इन दिनों अपनी पढ़ाई या फिर किसी नए आविष्कार को लेकर नहीं बल्कि क्लासरूम में गाय के पहुंच जाने को लेकर चर्चा में है। क्लासरूम में जब छात्र पढ़ रहे थे उसी दौरान वहां कहीं से एक गाय घुस आई, जिसको देखकर छात्र डर गए और इधर-उधर भागने लगे। अब आईआईटी बॉम्बे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्लासरूम में गाय के घुसने से छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। छात्र क्लास छोड़कर भागने लगे लेकिन गाय क्लास के अंदर टहलती रही। हालांकि कुछ देर बाद कॉलेज के कर्मचारियों ने आकर गाय को बाहर निकाल दिया।

Web Title: Stray cow walks into IIT Bombay class. Has she cleared JEE, asks Internet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे