स्टर्लिंग बायोटेक केस: ED ने अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को समन भेजा

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: August 28, 2019 18:36 IST2019-08-28T18:15:24+5:302019-08-28T18:36:51+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को समन भेजा है। ईडी ने फैसल को यह समय स्टर्लिंग बायोटेक मामले को लेकर भेजा है।

Sterling Biotech Case: ED summons to Ahmed Patel son Faisal | स्टर्लिंग बायोटेक केस: ED ने अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को समन भेजा

कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल। (फाइल फोटो)

Highlightsस्टर्लिंग बायोटेक धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल को ईडी ने समन भेजा है।इससे पहले अहमद पटेल के दामाद इरफान सिद्दीकी से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को समन भेजा है। ईडी ने फैसल को यह समय स्टर्लिंग बायोटेक मामले को लेकर भेजा है। 

बता दें कि बीते जून में प्रवर्तन निदेशालय ने स्टर्लिंग बायोटेक धोखाधड़ी मामले में 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी। स्टर्लिंग बायोटेक गुजरात की एक फार्मास्युटिकल कंपनी है। कंपनी पर बैंक घोटाले का आरोप है।

ईडी ने इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कंपनी की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था। कंपनी की संपत्तियों की कुल कीमत 9,778 करोड़ रुपये आंकी गई थी। कुछ संपत्तियां विदेश में भी बताई गई थीं। 

बता दें कि स्टर्लिंग बायोटेक पर आरोप है कि उसने आंध्रा बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के समूह से पांच हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया था, जोकि बाद में एनपीए में बदल गया था। ऋण चूक की कीमत आठ हजार एक सौ करोड़ रुपये आंकी गई थी। 

ईडी ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर स्टर्लिंग बायोटेक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।

पिछले महीने ईडी ने अहमद पटेल के दामाद इरफान सिद्दीकी का भी बयान दर्ज किया था। सिद्दीकी से कंपनी के मालिक और प्रवर्तक संदेसरा बंधुओं के साथ संबंधों को लेकर ईडी ने पूछताछ की। बता दें कि स्टर्लिंग बायोटेक के प्रमोटर्स नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा 8,100 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद पटेल के दामाद पर आरोप हैं कि दिल्ली के वसंत विहार स्थित एक आवासीय संपत्ति पर उनका कब्जा है। आरोप है कि संदेसरा बंधुओं ने इस संपत्ति को खरीदा था। 

Web Title: Sterling Biotech Case: ED summons to Ahmed Patel son Faisal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे