विशाखापत्तनम, 01 अक्टूबरः देश में महापुरुषों की प्रतिमाओं को निशाना बनाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। अब ताजा मामला आध्रं प्रदेश में विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में सामने आया है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'कुछ अज्ञात बदमाशों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया है।' बदमाशों ने उनकी प्रतिमा पर किसी हथियार से पैरों पर वार किया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है।
वहीं, मार्च में केरल में भी महात्मा गांधी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त की गई थी। सूबे के कन्नूर के थालिपरंबा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी प्रतिमा का चश्मा तोड़ दिया था। मूर्ति को क्षति पहुंचाने के बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए थे।
इसके अलावा भी बीते महीनों मे प्रतिमाओं से छेड़छाड़ की गई, जिसमें त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई। लेनिन की मूर्ति के बाद तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, यूपी में आंबेडकर के बाद भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ हुई थी।