राज्यों के पास 78 लाख से अधिक कोविड-19 टीके उपलब्ध हैं : केंद्र

By भाषा | Updated: May 2, 2021 12:59 IST2021-05-02T12:59:42+5:302021-05-02T12:59:42+5:30

States have more than 78 lakh Kovid-19 vaccines available: Center | राज्यों के पास 78 लाख से अधिक कोविड-19 टीके उपलब्ध हैं : केंद्र

राज्यों के पास 78 लाख से अधिक कोविड-19 टीके उपलब्ध हैं : केंद्र

नयी दिल्ली, दो मई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के पास 78 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके है तथा अगले तीन दिनों में 56 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

भारत सरकार ने अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को करीब 16.54 करोड़ टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं। इनमें से खराब हो चुके टीके समेत 15,76,32,631 टीकों की खपत हो चुकी है।

कोविड-19 रोधी टीकाकरण का तीसरा चरण शनिवार को शुरू हुआ था।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 78 लाख (78,60,779) से अधिक कोविड-19 रोधी टीके हैं। उन्हें अगले तीन दिनों में 56 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: States have more than 78 lakh Kovid-19 vaccines available: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे