जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द बहाल होना चाहिए क्योंकि यह हमारी पहचान है: अल्ताफ बुखारी

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:17 IST2021-09-10T19:17:01+5:302021-09-10T19:17:01+5:30

Statehood of J&K should be restored soon as it is our identity: Altaf Bukhari | जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द बहाल होना चाहिए क्योंकि यह हमारी पहचान है: अल्ताफ बुखारी

जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द बहाल होना चाहिए क्योंकि यह हमारी पहचान है: अल्ताफ बुखारी

श्रीनगर, 10 सितंबर जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द बहाल होना चाहिए क्योंकि ये यहां के लोगों की पहचान है। बुखारी ने केंद्र शासित प्रदेश में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने की भी वकालत की।

बुखारी ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, '' हम जल्द राज्य का दर्जा बहाली चाहते हैं क्योंकि यह हमारी पहचान है। हालांकि, यह भी अहम है कि जल्द विधानसभा चुनाव होने चाहिए। सिर्फ यह बयानबाजी नहीं होनी चाहिए कि चुनाव होने जा रहे हैं। जमीनी स्तर पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मुहैया कराना हमारा कर्तव्य है।''

जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा के छह दलों वाले गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) पर निशाना साधते हुए बुखारी ने आरोप लगाया, '' हम जनता से हमारा समर्थन करने की अपील करते हैं। हमारी पार्टी ईमानदार है। हम गिरगिट की तरह रंग नहीं बदलते, जिस तरह पीएजीडी ने जनता के सामने दिखावा किया कि उन्हें चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन आज वे चिल्ला रहे हैं कि वे चुनाव लड़ेंगे, बहुमत हासिल करेंगे और सरकार बनाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Statehood of J&K should be restored soon as it is our identity: Altaf Bukhari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे