बाल गृहों में बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने का आंकड़ा दें राज्य: एनसीपीसीआर

By भाषा | Updated: April 22, 2021 16:34 IST2021-04-22T16:34:35+5:302021-04-22T16:34:35+5:30

State to give data of children getting infected with corona in child homes: NCPCR | बाल गृहों में बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने का आंकड़ा दें राज्य: एनसीपीसीआर

बाल गृहों में बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने का आंकड़ा दें राज्य: एनसीपीसीआर

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल देश के कई बाल संरक्षण गृहों में बच्चों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबरों के बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों से कहा कि वे अपने यहां के इन गृहों में एक महीने के दौरान कोरोना से संक्रमित होने वाले बच्चों का आंकड़ा दें।

प्रदेशों के प्रमुख सचिवों को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि कोरोना महामारी में बाल गृहों में रहने वाले बच्चों का संरक्षण मुख्य चिंता का विषय रहा है।

आयोग ने कहा कि खबरों के मुताबिक, बाल गृहों में रहने वाले बच्चे कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

बाल आयोग ने राज्यों से कहा कि वे पिछले एक महीने के दौरान अपने यहां के बाल गृहों में रहने वाले बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में आंकड़ा मुहैया कराएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State to give data of children getting infected with corona in child homes: NCPCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे